अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज डेट ऑफीशियली अनाउंस कर दी गई है. इस फिल्म को जल्द ही हम सिनेमाघरों में देखेंगे ओ माय गॉड 1 यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी अब इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं कि यह फिल्म भी उसी तरह सुपर हिट साबित हो अक्षय कुमार बॉलीवुड के जाने-माने अभीनेताओं में से एक अभिनेता है और उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रही है लेकिन कुछ तीन-चार सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पा रही लेकिन इस फिल्म से फैंस को उम्मीद है कि इस से अक्षय कुमार वापसी करेंगे
Read more : Blind OTT Date release : ओटीटी पर कर रही है वापसी ब्लाइंड के साथ सोनम कपूर आहूजा और निर्देशन शोभा मखीजा
omg 2 release date :
अक्षय कुमार और यामी गौतम की फिल्म हमें जल्दी सिनेमाघरों में दिखने वाले हैं इस फिल्म की अनाउंसमेंट खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है महादेव के लुक में अक्षय कुमार काफी जच रहे है और इस अवतार में फैन काफी पसंद कर रहे हैं 11 अगस्त को सिनेमा घरों मे नजर आएंगी
Read more : Gadar 2 teaser date : गदर का दमदार डायलॉग दामाद है वह पाकिस्तान का उसे नारियल दो टीका लगाओ वरना दहेज में लाहौर ले जाएगा.
omg 2 :
OMG 2 इस फिल्म को डायरेक्ट अमित राय ने किया है फिल्म को प्रोड्यूस वायकॉम कॉम 18 और जियो स्टूडियो ने किया है ओएमजी 2 की शूटिंग 2021 में मध्यप्रदेश में शुरू हुई थी और यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर दिखाई जाने वाली है फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेर किया तो यह तेजी से वायरल हुआ और इस पर फॅन्स के अलग-अलग रिएक्शन मिले कुछ यूज़र ने उनको अप्रिशिएट किया.
cast of omg 2 :
बता दे कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी यामी गौतम अरुण गोविल भी हमें लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं यामी गौतम ने भी इस फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा की Miliye kanti sharan mudgal se in theaters on August 11
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein