बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म Gadar के सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म Gadar 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है,और फैंस की एक्साइटमेंट काफी हद तक बढ़ गई है और यह फिल्म काफी चर्चा में बनी है 22 साल पहले गदर ने सिनेमाघरों में धूम मचाया था और अभी इसी फिल्म का पार्ट गदर 2 धमाल करने वाली है पहले फिल्म की तरह इस फिल्म के भी डायलॉग हमें दमदार नजर आ रहे हैं
तारा ओर सकीना की जोड़ी :
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी 22 साल पहले दर्शकों के काफी पसंद थी और यह जल्दी फिर हमें 2023 में देखने को मिलेगी ग़दर इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया और इस फिल्म को ऑडियंस ने उसी तरह प्यार दिया जिस तरह उसे पहले मिला था इसी प्यार के बदौलत दर्शकों ने इस फिल्म को हाउसफुल करवा दिया.
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी काफी सालों बाद हमें एक साथ देखने को मिलेगी इस जोड़ी को सनी देओल के फैंस और अमीषा पटेल के पास काफी मिस कर रहे थे और आखिरकार उस समय आ ही गया कि यह आईकॉनिक जोड़ी हमें दोबारा सिनेमाघरों में दिखने वाली है
गदर 2 के डाइलॉग्स :
इस फिल्म के टीजर के रिलीज के दौरान हमें एक डायलॉग सुनाई देता है जो औरतों की आवाज में था की दामाद है वह पाकिस्तान का उसे नारियल दो और टीका लगाओ वरना वह दहेज में लाहौर ले जाएगा यह डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और उसके बाद हमारे पंजाब के पुत्र सनी देओल की एंट्री होती है जिसमें वह एक बड़ा कार्ट व्हील लेकर घूम आता है और दुश्मनों को धूल चटा देता है
और फिर स्क्रीन पर लिखकर आता है तारा सिंह इज बैक और यह फिल्म हमें 11 अगस्त 2023 में थिएटर में दिखने वाली इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है जो 22 साल पहले वह खुद से यंग बेटे का किरदारह भी उन्होंने ही निभाया था
इस फिल्म में हमें इमोशनल ड्रामा तीनों ही देखने मिलेंगे खास तौर पर लेजेंडरी अमरीश पुरी को दर्शक काफी मिस करेंगे जिस तरह उन्होंने अशरफ आली का किरदार निभाया था आज भी उनके फैंस के जेहन में है ग़दर एक प्रेम कथा मे जिस तरह ऑक्शन दिखाया गया है उम्मीद है कि इस फिल्म में हमें ऐसे ही दिखाई दे सकीना और तारा सिंह की क्यूट लव स्टोरी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में खींच ले आएगी
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein