प्रोजेक्ट के, जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म के जरिए प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हमें पहली बार स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई. देगी इन दोनों के लुक्स को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है और सोशल मीडिया पर इन दोनों के लूक काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण हमें प्रोजेक्ट से एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
Read more : Rocky aur rani rani ki Prem kahani trailer release : 7 साल बाद लौटे करण जौहर रॉकी और रानी की प्रेम…
project k prabhas-deepika padukone :
साउथ के रिबेल स्टार प्रभास और बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इन दोनों के लुक्स को रिलीज हो चुके इन दोनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फेंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इन दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है इस फिल्म में प्रभास का किरदार काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है और और इन दोनों की लुक्स की फेंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
cast of project k :
Read more : jawan prevue out : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का भोकाल,जवान के प्रीव्यू ने किया फैन के दिलों पर राज.
Project k नाग अश्विन के निर्देशन में बनी है दिखने वाले हैं जिसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास और दीपिका लीड रोल में नजर आएंगे इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हसन भी नजर आएंगे खबरों की माने यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
प्रभास के लुक्स को दर्शकों का रिएक्शन :
प्रभास ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेर की इस फिल्म में हमें प्रभास एक गोल्डन रंग के सूट में दिखाई दे रहे हैं और उनके लंबे बाल और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है फेंस ने अपनी राय देते हुए कहा एक और आदिपुरुष कई फैंस ने प्रभास किस लुक को लेकर तारीफ की तो कहीं ने माथे पीटे फिल्म कैसी होगी इसके लिए हमें अगले साल का इंतजार करना होगा.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein