jawan box office collection : बॉक्स ऑफिस पर चला जवान का डंका हर तरफ शाहरुख खान का बोलबाला

0

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म का बज  बना हुआ था फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों ने इस फिल्म के प्रति अपनी एक्साइटमेंट जताई है शाहरुख खान के नए लुक्स और धमाकेदार एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है यह आगे जाने



Jawan box office collection : 


बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धड़ाधड़ रिकॉर्ड कायम करना शुरू कर दिया है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।



jawan box office collection list worldwide jawan box office collection list worldwide total jawan box office collection list worldwide total worldwide jawan box office collection day 7 jawan box office collection day 8 Jawan box office collection day 8 hindi jawan box office collection in hindi


Read more : Gadar 2 box office collection : गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में किया इतना कलेक्शन तारा सिंह को मिल रहा है फैंस का का प्यार।


फिल्म ने बुधवार को 75 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग करके दुनिया भर 125 करोड़ की कमाई की फिल्म में दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन फिल्म ने 77.83 चौथे दिन 80.1 पांचवे दीन 32.92 छठे दिन 26 करोड़ इस फिल्म ने कमाया और सातवें दिन 23 करोड़ इस फिल्म ने कमाई है आठवें दिन इस फिल्म इंडिया में 387.78 करोड रुपए कमाए और दुनिया भर में 660 करोड़ का बिजनेस किया है.


कैसी है फिल्म की कहानी :


इस फिल्म की कहानी शुरू होती है एक ऐसे इंसान के साथ जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है और समाज में हुई बुराइयों की गंदगी को साफ करने का बीड़ा उठाता है. फिल्म शाहरुख खान का किरदार आजाद का है जो मेट्रो स्टेशन मैं ट्रेन को ही हाईजैक करता है और सरकार से उसके बदले मुआवजा  मांगता है  ऐसे ही एक-एक अपराधियों को अपने अंदाज से ठिकाने लगा था नयनतारा में पुलिस अफसर का रोल बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है.



jawan box office collection list worldwide jawan box office collection list worldwide total jawan box office collection list worldwide total worldwide jawan box office collection day 7 jawan box office collection day 8 Jawan box office collection day 8 hindi jawan box office collection in hindi

Read more : Ajmer 92 box office collection : बॉक्स ऑफिस पर नही चली फिल्म फ्लॉप के दायरे में शामिल .


इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट भी उन्होंने अच्छा काम किया है शाहरुख खान का इस फिल्म में डबल रोल दिखाया गया है आजाद के पिता का किरदार विक्रम राठौर का रोल भी शाहरुख खान ने निभाया है. यह कहानी 30 साल पुरानी फ्लैशबैक में चली जाती है जहां भ्रष्ट   व्यापारी काली गायकवाड यानी विजय सेतुपति से विक्रम राठौर ऐश्वर्या यानी (दीपिका पादुकोण )के साथ हुई हादसे से उन दोनों की दुनिया उजड़ जाती है. और यह फिल्म वर्तमान में वापस आकर बाप बेटे मिलकर बुराइयों और अन्य के खिलाफ कैसे जंग लड़ते यह इस फिल्म के जरिए देखने मिलता है.



jawan box office collection list worldwide jawan box office collection list worldwide total jawan box office collection list worldwide total worldwide jawan box office collection day 7 jawan box office collection day 8 Jawan box office collection day 8 hindi jawan box office collection in hindi



फिल्म की कास्ट :


एटली द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक स्टार इस फिल्म मे नजर आए हैं. इस फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान नयनतारा और सेतुपति ने काम किया है सानिया मल्होत्रा प्रियामणि ने भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई दिए हैं सुनील ग्रोवर मुकेश छाबड़ा एजाज खान सहित अन्य लोगों ने भी इस समय अपना किरदार बढ़िया निभाया है। यह 3 भाषाओं में रिलीज की गई है हिंदी तमिल और तेलुगु संजय दत्त मूवी इस फिल्म में अपना एक स्पेशल कैमियो किया है.


Read more : Satyaprem ki katha box office collection day 5 : फर्स्ट वीकेंड पर रहा अच्छा कारोबार मंडे टेस्ट मैं दर्ज हुई गिरावट



Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top