कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमा घरों मे रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म सुपर हिट भूल भुलैया कि फ्रेंचाइजी का पार्ट हे जो उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म सबित हुई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, शाइनी आहूजा हमे अहम भूमिका में नजर आए थे, सपोर्टिंग रोल में अमिषा पटेल ने अच्छा काम किया है.
कॉमेड रोल में राजपाल यादव और परेश रावल ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शको का काफी मनोरंजन किया है. भूल भुलैया 2 और, भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अपना जलवा बरकरार रखा. भूल भुलैया 3 का रोहित शेट्टी कि फिल्म सिंघम अगेन के साथ कोल्ड वॉर भी हुआ था लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही हे, तो देखते हे इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
अनीज बाज़मी की फिल्म भूल भुलैया 3, 1 Nov को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी, फिल्म यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की हाइप बनी हुई थी, फिल्म का ट्रेलर रिलीस होने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति प्रतिक्रिया अच्छी भेजी' जिसके चलते यह फिल्म रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की,
Read more : Chandu Champaign box office collection days 6 कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन कमाई के मामले में डगमगा रही है,
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 37 करोड़ रुपए का बिजनेस किया इसी के साथ फिल्म ने पहले ही हफ्ते 158 करोड़ का कारोबार किया दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में गिरावट नजर आई जिसके चलते 58 करोड़ का कारोबार किया फिल्म के कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 237 करोड रुपए कमाए है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई है
फिल्म की कास्ट :
अनीज बाज़मी के डायरेक्टन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है हॉरर कॉमेडी की इस फिल्म को राइटर ने अपनी कहानी के जरिए अच्छा पीरोया है. अनीज बाज़मी अच्छी स्क्रीनप्ले के साथ इस फिल्म को न्याय दिलाया है फिल्म में जबरदस्त स्टार कास्ट है जैसे कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी हमें अहम रोल में दिखे हैं.
विद्या बालन माधुरी दीक्षित इन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है. राजपाल यादव और विजय राज ने भी अपना किरदार बहखूबी निभाया है, 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिसर पर सफलता हासिल की हे. अब इस फिल्म का नेट कलेक्शन 268 करोड़ तक पहुच चुका हे और यह फिल्म जल्द ही 270 करोड़ के क्लब मे शामिल हो जाएगी.
Read more : Srikant box office collection day 1 : बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत को मिला दर्शकों का साथ पहले दिन कमए इतने करोड़
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein