जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा दर्शकों को काफी पसंद आए दोनों स्टार किड्स ने अपने तरीके से दर्शकों को का मनोरंजन किया है इन दोनों की जोड़ी दर्शकों ने पसंद की है इस फिल्म ने 7 फरवरी को सिनेमाघर में दस्तक दी है फिल्म ने पहले शुरुआती दिनों में अच्छी खासी कमाई की थी कई बड़े स्टार्स ने इस फिल्म का प्रमोशन किया है बिग बॉस के पर सलमान खान के साथ दोनों स्टार किड्स अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे यह फिल्म लव टुडे का हिंदी रीमिक्स है जिसे तमिल में प्रदीप रंगनाथ ने किया था जानते इस फिल्म में अब तक कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
Read more : Badass Ravi Kumar box office collection day 3 : बडास रवि कुमार बॉक्स ऑफिस पर ला रहा है तूफान कमाई इतने करोड़
Loveyapa box office collection :
जुनैद खानपुर खुशी कपूर की फिल्म लवयापा ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है यह फिल्म एडवेंचर के निर्देशन में बनी है इस फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का खाता खोला था दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ 43% का जिससे इसकी कमाई 1.65 करोड़ हुई तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.5 करोड़ कमाए,
लवयापा इस फिल्म का चौथा दिन का आंकड़ा सामने आया जिससे इस फिल्म ने ₹60 लाख की कमाई की इसी के साथ इस फिल्म का चार दिनों का टोटल कलेक्शन 5 करोड़ के पास हो चुका है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की लेकिन इसकी परफॉर्मेंस उतनी खास नहीं है जितनी इस फिल्म की रिलीज होने से पहले हाइप जताई जताई जा रही थी,
Read more : Deva box office collection सुपरस्टार और चॉकलेट हीरो शाहिद कपूर की देवा ने किया कुल मिला के इतना कलेक्शन,
पुरानी फिल्म दे रही है टक्कर। :
इस फिल्म को 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिल्म ने टक्कर दिए उसे साल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी, लवयापा के सामने यह पुरानी फिल्म सनम तेरी कसम ने अपना जादू फेर दिया जिससे यह फिल्म लव यप से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है जुनैद खान और खुशी कपूर की एक्टिंग भले ही दर्शकों ने पसंद किया हो लेकिन कमाई के मामले में यह पीछे छूट चुकी है इसी वजह से इस फिल्म की रफ्तार काफी धीमी हुई है.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein