सिनेमा घरों मे RRR रिलीज हो चुकी हैं और इसका जलवा सभी तरफ हो रहा हैं ये फिल्म राजमौली की बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती हैं इस फिल्म की हर जगह तारीफ शुरू हो चुकी हैं इस फिल्म की कास्ट की बात करे तो इस फिल्म मे राम चरण, जूनियर एंटीआर, अजय देवगन, और आलिया भट्ट हैं. इस फिल्म मे लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद हैं। निर्माता डी वी वी दानयया हैं। निर्दरशक एस एस राजामौली हैं। ये फिल्म ने सभी का दिल जीत किया हैं राम चरण और जूनियर एंटीआर की ऐक्टिंग भी ला जवाब है
rrr hindi release date :
rrr movie story in hindi :
और इस कारण रामचरण को उसके पीछे छोड़ देते हैं। लेकिन वो दोनों एक दूसरे से अनजान होते हैं उन दोनों आपनी असलियत एक दूसरों से छिपाए रखते हैं एक घटना से उन दोनों के बीच मे एक गहरी दोस्ती बन जाती हैं अजय देवगन, और आलिया भट्ट ने भी अपने किरदार के साथ न्याय की या हैं। राजामौली की ये फिल्म से पता चलता हैं की उन्होंने इस फिल्म के साथ अच्छा न्याय किया हैं।
आब आगे देखने वाली ये बात होगी क्या वो दोनों एक दूसरों का राज जान पीएंगे अगर उन्हे इस बात का पता चलता हे तो क्या होगा ये देखने वाली बात हैं इस फिल्म मे, तरण आदर्श ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे फिल्म के रिवीव के बारे मे लिखते हुए कहा की यह फिल्म एक entairning फिल्म हे जो बाहुबली, बाहुबली 2 जेसी सफल फिल्म हे
#OneWordReview…#RRR: TERRRIFIC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️#SSRajamouli gets it right yet again… #RRR is a big screen spectacle that blends adrenaline pumping moments, emotions and patriotism magnificently… #RRR has the power and potential to emerge a MASSIVE SUCCESS. #RRRReview pic.twitter.com/0ohLMYPjUu
एक्शन और ऐक्टिंग मे दोनों ने कमाल किया हैं दोनों का स्टार्डम टॉलीवुड मे बोहत हि बढ़िया माना जाता हैं पिचर का मजा 1st मे दर्शकों को सिटी मारने पर मजबूर कर देता हैं जिस तरह से फिल्म आगे बढ़ती जाती हैं इसे फिल्म का मजा दुगना होता चला जाता हैं इंटरवल के बाद फिल्म की गति और उसका मजा थोड़ा फीका पढ़ जाता हैं लेकिन क्लाइमेक्स मे फिल्म ने इसकी कोई शिकायत नहीं दी और उसने उस कमी को भी पूरा किया हैं. इस फिल्म को 3.5 की रेटिंग दे कर दर्शकों ने अपना फर्ज निभाया हैं.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein