rrr movie review बाहुबली के बाद राजामौली ने सिनेमा घरों एक बार फिर हाउस फूल का बोर्ड लटका दिया।

0

सिनेमा घरों मे RRR रिलीज हो चुकी हैं और इसका जलवा सभी तरफ हो रहा हैं  ये फिल्म राजमौली की बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती हैं इस फिल्म की हर जगह तारीफ शुरू हो चुकी हैं इस फिल्म की कास्ट की  बात करे तो इस फिल्म मे राम चरण, जूनियर एंटीआर, अजय देवगन, और आलिया भट्ट हैं. इस फिल्म मे लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद हैं। निर्माता डी वी वी दानयया हैं। निर्दरशक एस एस राजामौली हैं। ये फिल्म ने सभी का दिल जीत किया हैं राम चरण और जूनियर एंटीआर की ऐक्टिंग भी ला जवाब है


Rrr movie caddt name with photo  Rrr movie cast in hindi  Rrr movie cast with photo  rrr movie review in hindi: rrr hindi release date : rrr movie story in hindi



rrr hindi release date :

एस एस राजामौली के निरदर्शक मे बनी ये फिल्म उनके 21 साल के करियर की 12 वी फिल्म है. देखा जाए तो अब तक उनकी सारे फिल्म बॉक्स ऑफिस पे आपना कमाल दिखा चुकी हैं। हिट हुई फिल्मे भी और जो हिट नहीं हुई उसने भी अपना पेसा डुबोया नहीं हैं. राजामौली की पिछली दो फिल्मों की बात करे तो बाहुबली 1 और बाहुबली 2 ने पूरे विश्व मे आपनी छाप छोड़दी हैं. rrr फिल्म २५ मार्च को सिनेमा  घरों मे रेलीस हुई ही ओर दर्शकों का दिल जीत लिया 


Rrr movie caddt name with photo  Rrr movie cast in hindi  Rrr movie cast with photo  rrr movie review in hindi: rrr hindi release date : rrr movie story in hindi



ये फिल्म ने सारे रीकॉड तोड़ के अपनी एक नई जगह हासिल की हैं। करीब 550 से 600 करो मे बनी ये फिल्म मे विएफएक्स और एक्शन भी अच्छी तरह से निभाया हैं। ये तेलगू मे बनी फिल्म हैं इसका इस फिल्म का अर्थ हे, रौद्रम रणम रुधिरम हैं। हिन्दी भाषा मे इसका शब्द नहीं मिल तो इसकी आर आर आर व्याख्या की गई हैं. राईज रोर रिवोल्ट ये फिल्म दर्शकों का दिल लूटने के लिए हिन्दी मे डब होकर आई हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक इस फिल्म ने अपने दर्शकों को बंधे रखा हैं और इसका क्रेज दोनों मे बराबर हे.

rrr movie story in hindi : 


आर आर आर की कहानी क्या है? :

ये कहानी 1920 के दशक की अंग्रेज के राज्यों की कहानी हे ये इस कहानी मे एक छोटी सी बच्ची को उठाकर दिल्ली ले आते हैं और आदिवासी भीलों का एक हीरो हैं भीम ( जूनियर ntr ) वो उस बच्ची को बचाकर उसे यह वापस लाने के लिए दिल्ली चला जाता हैं भीम एक बोहत हि ताकतवर होता हैं। भोला होने के साथ उसेने ये बीड़ा उठता हे की अंगेज़ों के चुंगल से उस बच्ची को उठाकर ले आना हि उसका मकसद बन जाता हैं 


Rrr movie caddt name with photo  Rrr movie cast in hindi  Rrr movie cast with photo  rrr movie review in hindi: rrr hindi release date : rrr movie story in hindi


और यह से शुरू होती हैं इस फिल्म की कहानी। अंग्रेजों के साथ उनके पुलिस मे काम  करने वाला रामचरण सबसे ताकतवर, सबसे बहादुर और दिमागवाला होता हैं यह उसे भीलों का नायक भीम को पकड़ने के लिए भेज जाता हैं। उसे जींदा या मुर्दा, भीम दिल्ली आजाता हैं बच्ची को बचाने के लिए इसकी भनक अंग्रेजों को लग जाती हैं। 


और इस कारण रामचरण को उसके पीछे छोड़ देते हैं। लेकिन वो दोनों एक दूसरे से अनजान होते हैं उन दोनों आपनी असलियत एक दूसरों से छिपाए रखते हैं एक घटना से उन दोनों के बीच मे एक गहरी दोस्ती बन जाती हैं अजय देवगन, और आलिया भट्ट ने भी अपने किरदार के साथ न्याय की या हैं। राजामौली की ये फिल्म से पता चलता हैं की उन्होंने इस फिल्म के साथ अच्छा न्याय किया हैं। 


आब आगे देखने वाली ये बात होगी क्या वो दोनों एक दूसरों का राज जान पीएंगे अगर उन्हे इस बात का पता चलता हे तो क्या होगा ये देखने वाली बात हैं इस फिल्म मे, तरण आदर्श ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे फिल्म के रिवीव के बारे मे लिखते हुए कहा की यह फिल्म एक entairning फिल्म हे जो बाहुबली, बाहुबली 2 जेसी सफल फिल्म हे


 


 एक्शन और ऐक्टिंग मे दोनों ने कमाल किया हैं दोनों का स्टार्डम टॉलीवुड मे बोहत हि बढ़िया माना जाता हैं पिचर का मजा 1st मे दर्शकों को सिटी मारने पर मजबूर कर देता हैं जिस तरह से फिल्म आगे बढ़ती जाती हैं इसे फिल्म का मजा दुगना होता चला जाता हैं इंटरवल के बाद फिल्म की गति और उसका मजा थोड़ा फीका पढ़ जाता हैं लेकिन क्लाइमेक्स मे फिल्म ने इसकी कोई शिकायत नहीं दी और उसने उस कमी को भी पूरा किया हैं. इस फिल्म को 3.5 की रेटिंग दे कर दर्शकों ने अपना फर्ज निभाया हैं.

 READ MORE : The Kashmir files box office collection : द कश्मीर फाइल्स ने तोड़े सब के रीकॉर्ड और बन चुकी हैं सबकी पसंदिता फिल्म

 

Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top