जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक सिनेमा घरों मे रिलीज हो चुकी हैं इसकी ओपनिंग कमजोर पड़ चुकी हैं इस वजहसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे पीट चुकी हैं सत्यमेव जयते 2 के बाद जॉन अब्राहम की ये दुसरी फिल्म हे जो बॉक्स ऑफिस पे फ्लॉप हो चुकी हैं। इस फिल्म का दर्शक भले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन यह फिल्म दर्शकों को थेटर तक लाने मे असफल रही तो जानते हे इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
attack box office collection :
इस फिल्म की अगर कलेक्शन की बात करे तो तो हमे ये देखने मिलता हैं. की पहले हि दिन ये फिल्म ने 3.51 करोड़ की कमाई की हैं और उसके बाद इसकी कमाई गिरके दूसरे दिन 3.75 करोड़ तीसरे दिन 4.25 करोड़ चौथे दिन 1.57 करोड़ और उसके बाद पांचवे दिन 1.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पे कलेक्शन किया हैं लक्ष राज आनंद के निरदर्शक मे बनी अटैक फिल्म जॉन अब्राहम की पसंदिता फिल्मों मे से एक फिल्म हैं 1 अप्रैल को सिनेमा घरों मे रिलीस हुई यह फिल्म अपना बकाया बजेट भी कवर करती हे या नहीं
attack cast :
इस फिल्म मे जॉन अब्राहम एक सोल्जर नजर आरहे हैं जो आतंकवादी से अपने देश को बचाने मे मदत करता हैं. इस फिल्म मे जॉन अब्राहम के अलावा जैकलींन फर्नांडीज़, रकुल, प्रीत सिंह, प्रकाश राज, और रत्ना पाठक शाह हे इन्होंने भी इस फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाई हैं। लेकिन ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने मे कमियाब नहीं हो पाई। और ईस फिल्म का 1st पार्ट रिलीज हुआ हे और ये कमियाब नहीं हो पाया अगले पार्ट मे शायद कुछ और अलग होगा जो दर्शकों को पसंद आएगा इस फिल्म को अब तक थ्री स्टार मिल चुका हैं
kashmir files vs rrr :
आरआरआर, और द कश्मीर फाइल्स ने अपना असर छोड़के एक मुकाम हासिल किया हैं. अटैक फिल्म को शायद अब तक एसी तारीफ नहीं मिल पाई. अगर हम आरआरआर, की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक 164.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म को दर्शकों का जिस तरह रिस्पॉन्स मिल रहा हैं ये आने वाले दिनों मे 200 करोड़ रुपये आराम से पार कर पाएगी और वही हम अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स की बात करे तो इस फिल्म ने भी दर्शकों का भर भर कर मनोरंजन किया हैं ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं.
इस फिल्म की अब तक की कमाई 239.78 करोड़ रुपये है. इन दोनों फिल्मों की वजहसे से शायद अटैक पर असर पड़ा हो। इस फिल्म मे जॉन अब्राहम ने अच्छा काम किया हैं उनका अभिनय सबको पसंद आरहा हैं जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ उनकी कमेस्ट्री सबको पसंद आई हैं जैकलीन फर्नांडीज़ का रोल इस फिल्म मे जादा नहीं हैं लेकिन जितना भी हैं उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया हैं प्रकाश राज, और रकुल प्रीत सिंह ने अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया हैं.
attack hit or flop :
भले हि अटैक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे अपना कमाल नहीं दिखा पाई पर एक सोशल मीडिया स्टेटमेंट पे जॉन ने कहा की ये फिल्म करके उन्हे बोहत गर्व महसूस हो रहा हैं क्यू ये फिल्म मे उन्होंने एक नए किरदार के साथ अपना असर छोड़ा हैं और जिस जिस से उन्हे प्रशंसा मिली हैं उन सबका शुक्रिया अदा किया हैं जॉन अब्राहम ने अपने फिल्म करियर मे बोहत से फिल्मे हिट दी है लेकिन यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों की तरह नहीं चल पाई इसलिए फ्लॉप फिल्मों मे यह शुमार हो चुकी हैं
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein