ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर नज़र आने वाले हैं. जाने माने निर्देशक नीतेश तिवारी की फ़िल्म रामायण में. 2022 और 2023 में बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रहे ये दो सुपरस्टार नीतीश तिवारी के साथ हमें जल्द ही बिग बजट फ़िल्म रामायण मे नजर आएँगे
Read more: Hit - the first case बॉक्स ऑफिस पर तापसी पान्नु की फिल्म शाबाश मिथु पर पड़ी भारी देखते हैं इन दोनों का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर पहली बार दिखेंगे एक साथ
रामायण फ़िल्म को लेकर सभी लोग एक्साइटमेंट है जब से नीतेश तिवारी ने इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट की है तब से दर्शकों में एक्साइटमेंट का माहौल बन चुका है, पिछली साल जैकी भगनानी के ऑफिस के बाहर फ़िल्म स्टार रणबीर कपूर एंड ऋतिक रोशन को वह स्पॉट किए गए था।
ऑफिस के बंद कमरे में रामायण के विषय पर चर्चा कर रहे थे कहा जा रहा है उस दौरान मीटिंग में नीतेश तिवारी नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना भी शामिल थे रणबीर कपूर और हृतिक रोशन फिलहाल अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हे रणबीर कपूर हमें अपने आने वाली फ़िल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं और रितिक रोशन हमें सैफ अली खान के साथ विक्रम वेदा में दिखेंगे
कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म में पहले महेश बाबू को राम के किरदार के लिए ऑफर किया गया था लेकिन महेश बाबू बॉलीवुड की कोई भी रीमेक फ़िल्म करने के लिए दिलचस्पी नहीं रखते लेकिन जब ये फ़िल्म रणबीर कपूर को ऑफर हुई तो उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठा लिया और इस फ़िल्म के लिए तुरंत हाँ कर दी.
इस फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर को और ऋतिक रोशन को दोनों को 75 75 करोड़ ऑफर किया गया है भगवान श्री राम का रोल निभा रहे रणबीर कपूर की ये ऐतिहासिक फ़िल्म उनके करियर की यादगार फ़िल्म होगी रावण की कास्ट के ऑफर के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट कास्ट माना जा रहा है
क्योंकि ये फ़िल्म हृतिक रोशन के लिए बहुत ही अहम फ़िल्म होने वाली है ये फ़िल्म 2023 के मध्य में फ्लोर तक आ जाएगी तब तक फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर अपनी लव रंजन और एनीमल की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे और रितिक रोशन की फ़िल्म फाइटर उस पर भी वो काम पूरा कर लेंगे
सीता के रोल के लिए किसे किया गया कास्ट
रामायण ये फ़िल्म एक बिग बजट फ़िल्म होने वाली है इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी बजट फाइनल नहीं हुआ है सूत्रों की मानें कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था मधु मंटेना ने एक इंटरव्यू में कहा था लेकिन अभी तक इसकी खोज शुरू है कोई भी हिरोइन अभी तक इस रोल के लिए फाइनल नहीं की गई है और जल्द ही इस रोल के लिए कोई हीरोइन फाइनल की जाएगी
Read more: फिल्म जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई हैं
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein