लंबे समय बाद आखिरकार रणबीर कपूर यशराज बैनर के साथ सिल्वर स्क्रीन पे उतर ही आए रणबीर कपूर की फ़िल्म शमशेरा का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है सूत्रों की मानें इस फ़िल्म को 2019 में रिलीज होना था लेकिन पैन्डेमिक के चलते ये फ़िल्म दो से ढ़ाई साल देरी से रिलीज हुई है ये फ़िल्म दुनिया भर में 5500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है 22 july 2022 को फिल्म ने सिनेमा घरों मे कदम रखा. तो कैसी है ये फ़िल्म और क्या है इस फ़िल्म की कहानी ये हम आगे देखते हैं
shamshera movie review :
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म बहुत ही बढ़िया सेट और सिनेमाटोग्राफी जबरदस्त बैकग्राउंड के साथ बनी हे. इस फ़िल्म में स्क्रीनप्ले और डायलॉग इतने बखूबी से नहीं निभा पाए शायद वहीं इस फ़िल्म में एक कमजोरी है पौने तीन घंटे की ये फ़िल्म जरूरत से ज्यादा खींची गई गाने भी इस फ़िल्म में ठीक ठाक ही है
करम से डकैत धरम से आज़ाद ये शमशेरा का टैगलाइन हे ये जो फ़िल्म है वो 18 शताब्दी के अंग्रेजों के जमाने की काल्पनिक काजा शहर की ये कहानी हें. इस फ़िल्म में खमेंरन जाति के लोग गुज़ारा करने के लिए काजा शहर में पहुँच जाते हैं तो वहाँ के ऊंचे जाति के लोग है वो उन्हें वहाँ स्वीकार नहीं करते,
रणबीर कपूर शमशेरा अपने साथियों के साथ मिलकर काजा में लूटपाट शुरू कर देता है शमशेरा अपनी दहशत इस तरह बनाता है कि सरकार दरोगा शुद्ध सिंह को भेज देता है और शमशेरा और उसके साथियों को धोखे से उसे गुलाम बना देते हैं, और और उन्हें सब छुड़ाने बनी शमशेरा अपनी जान गंवा देता है.
अपने बाप का बदला लेने के लिए उसका बेटा बल्ली दरोगा शुद्ध सिंह से सामना करता और अपने बाप के साथियों को गुलामी से आजाद करने के लिए अपनी जी जान लगाता है क्या वो ये वो सब कर पाता है या नहीं ये हमें सिनेमा देखने जाना होगा
shamshera movie cast :
इस फ़िल्म में अगर हम एक्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर और संजय दत्त इस फ़िल्म में उन्होंने जान फूंक दी है, इस फ़िल्म में संजय दत्त ने बहुत ही शानदार और खूंखार दरोगा का रोल निभाया है, रणबीर कपूर ने भी अपनी चॉकलेट इमेज से बाहर निकलकर अपना एक नया किरदार निभाया है, और दर्शकों को ये किरदार बहुत ही पसंद आया है.
इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ने जो एक्टिंग की है उसके चर्चे सोशल मीडिया पर खूब चल रहे उनके फैंस भी उनको इस काम के लिए बधाई दे रहे हैं. वाणी कपूर को ज्यादा स्क्रीन नहीं दिया गया लेकिन डांस और रोमांस में उन्होंने भी अपना काम बखूबी निभाया है. रॉनित रॉय भी अपने अभिनय को लेकर चर्चित हैं पीर बाबा का उन्होंने बखूबी निभाया
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein