bhediya box office collection: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर पीट रही है क्या है इसकी असली वजह

0

फिल्म स्टार वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का नहीं जमा पा रही इस फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल पाया दिन भर दिन यह फिल्म अपनी ग्राफ से धीरे-धीरे नीचे आ रही है 10 दिन में केवल इस फिल्म ने 50 से 52 करोड़ रुपए की कमाई की है 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक संघर्ष कर रही है

क्या है इसकी कहानी:

इस फिल्म की अगर हम कहानी की बात करें तो भास्कर नाम का व्यक्ति (वरुण धवन) बहुत ही महत्वपूर्ण क्षी होता है वह एक अपने भाई के साथ  सड़क बनाने का एक कॉन्ट्रैक्ट लेता है उसके लिए वह अपनी जो पुश्तैनी जमीन है. उसको गिरवी रहता है वहां कुछ स्थानीय लोग उससे ऐसा करने के लिए मना करते हैं कि प्रकृति के साथ कोई छेड़खानी ना हो लेकिन वह इस बात से पीछे नहीं हट पाता क्योंकि उसे लगता है कि यहां एक अच्छी खासी डेवलपमेंट है, कुछ लोग उससे संकट से आगाह करते हैं लेकिन वह अपने इरादों पर पक्का रहता है उसे यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी हाल में पूरा करना है,


bhediya-box office collection-hit or flop,bhediya-worldwide -box office collection-bhediya-box office collection 11 day-bhediya-box office collection


एक रात जंगल से लौटते समय भास्कर को एक भेड़िया काटता है वह किसी तरह अपनी जान तो बचा लेता है लेकिन उसके अंदर भेड़िए के एक शक्ति समा जाती है जो उससे वह अनजान होता है,और वह एक इच्छाधारी भेड़िया बन जाता है और इसी के साथ हमें यह फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का ड़ोस देखने मिलता है इस फिल्म कि हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करते हैं तो यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा इंगेज रखने में कामयाब नहीं हो पाई.


bhediya-box office collection-hit or flop,bhediya-worldwide -box office collection-bhediya-box office collection 11 day-bhediya-box office collection


bhediya box office collection :


अमर कौशिक के निर्देशक में बनी  फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर उसकी क्रिटिक रेटिंग 3.5 है हिंदी हॉरर कॉमेडी में बनी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन यह फिल्म जितना दर्शकों को उम्मीद थी उतनी खरी नहीं उतर पाई  श्री जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशक की गई यह फिल्म हिट साबित हुई थी और उसी तरह दर्शकों को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी.


bhediya-box office collection-hit or flop,bhediya-worldwide -box office collection-bhediya-box office collection 11 day-bhediya-box office collection


इस फिल्म की कलेक्शन पहले ओपनिंग डे में  7:30 उसे 8 करोड रुपए कमाए हैं और इस तरह यह फिल्म का पहला वीकेंड 29.25 करोड़ रुपए का कारोबार किसने किया है उसके बाद फिल्म में थोड़ी गिरावट हमें नजर आई


 पहले हफ्ते फिल्म ने कुछ 41.55 करोड रुपए का कलेक्शन किया नौवें दिन शनिवार को फिल्म में हमें थोड़ा सा उतार देखने मिला फिल्म ने नौवें दिन 3 पॉइंट 8 करोड रुपए का कारोबार किया और दसवे दिन फिल्म ने लगभग 4.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. और अगर टोटल कलेक्शन के हम बात करें तो यह फिल्म 50 करोड रुपए पार कर चुकी है अब देखते हैं इस फिल्म में आगे किस तरह अपनी कमाई का जलवा जारी रख पाती है या नहीं

Read more: ऐश्वर्या राय और विक्रम की फिल्म ने किया 400 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी गाड़ी

 

Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top