ved box office collection : बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी रितेश एंड जेनेलिया की मराठी फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में निकली आगे
Santosh
January 03, 2023
0
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर रितेश देशमुख एंड जेनेलिया डिसूजा की मोस्ट इंटरेस्टिंग मूवी वेड ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा मुकाम हासिल किया हैं यह मूवी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इस फिल्म में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की एक्टिंग की तारीफ करते ऑडियंस नहीं थक रही है
रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से 1 जोड़ी है जो ऑफस्क्रीन में तो पसंद आते ही है,औरऑनस्क्रीन भी दर्शकों को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आ रही है वेड यह मूवी मराठी में रिलीज हुई है और इसके पहले ही दिन करोड़ों की कमाई हुई है यह आंकड़े ने फैन को चौंका दिया है आइए जानते हैं इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बनी फिल्म वेड दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम करने की रेस में लग चुकी है इस फिल्म को जेनेलिया डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है जो इस फिल्म में रितेश देशमुख की वाइफ का किरदार करते हुए हमें नजर आ रही है यह फिल्म मैं फैमिली ड्रामा और एक्शन का भरपूर डोस में दिखने वाला है ,
मराठी फिल्म वेड ने पहले वीकेंड में 10 करोड़ का पार कर लिया है 30 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 .25 करोड़ की ओपनिंग की थी शनिवार को इस फिल्म में थोड़ी बढ़ोतरी नजर आई और इसमें 3 .40 करोड रुपए कमाए और रविवार को फिल्म में हमें उछाल देखने को मिला और इसमें 4.30 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी तरह इस फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा पहले ही वीकेंड में पार कर लिया है और हिट मूवी के लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
ved box office collection and budget :
मराठी फिल्म वेड के लिए मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं इस फिल्म में रितेश जेनेलिया के साथ अशोक सराफ,जिया शंकर,और राहुल देव भी है.
उन्होंने भी अपनी एक्टिंग से एक दिल जीतने वाला काम किया है वेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कंटेन्ट को लेकर काफी सुर्खियों मे हैं और ये आए दिन एक नया रिकार्ड बनाने मे जुट गई है यह फिल्म 14 करोड़ के आसपास बन गईं और ये करोड़ों रुपयों का अच्छा खास कारोबार बनाके महाराष्ट्र मे हिट फिल्मों मे शुमार हो चुकी हैं
#Marathi film #Ved is UNSTOPPABLE… Passes the make-or-break Monday test with flying colours… Day 4 [Mon] is HIGHER than Day 1 [Fri], which is a rarity… EXCELLENT TRENDING… Fri 2.25 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.50 cr, Mon 3.02 cr. Total: ₹ 13.02 cr. pic.twitter.com/cGCdrBQzTs
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस फिल्म में कैमियो किया हैं जिससे उनकी तारीफ हर जगह हो रही हैं इससे पहले रितेश और सलमान हमे लय भारी में नजर आए थे और वह भी फिल्म मराठी में हिट साबित हुई थीं,
जिस तरह से इस फिल्म का बोलबाला चल रहा हे उससे तो ये साबित हो रहा हे कि ये फिल्म भी हमे ब्लॉकबास्टर् की लिस्ट में हमे दिखाई दे रही हैं 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म मजीली का रिमेक, इस फिल्म को कहा जा रहा है.
ved box office collection worldwide :
वेड इस फिल्म 30 डिसेंबर 2022 को सिनेमा घरों मे रिलीस हो गई यह फिल्म मराठी फिल्म हैं और रितेश रितेश देशमुख की मराठी मे दूसरी फिल्म हैं और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का बिसनेस किया हैं मराठी फिल्मों मे वेड कमाई के मामले मे दूसरे नंबर हैं पहले नंबर पर सैराट
हैं जिसने 100 करोड़ का कारोबार करके पहला स्थान हासिल किया हैं.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein