अजय देवगन और आर माधवन की शैतान आज सिनेमा घरो मे रिलीज हो चुकी है फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, 2024 की अजय देवगन की यह पहिली फिल्म जो सिनेमा घरो मे रिलीज हुइ है, फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था इस फिल्म की एक्साईटमेंट नेक्स्ट लेवल हो चुकी थी जिसके चलते इस फिल्म पर दर्शको की निगाहे थी फिल्म वशीकरण जादूटोणा टोटका की विषय पर है जिसे कुछ लोग अंधविश्वास कहते है तो कुछ लोग इस पर विश्वास करते है विकास बहल ने अपने डायरेक्शन से एसा ही कुछ माहोल परोसा है, तो जानते है यह फिल्म कैसी है फिल्म के स्टार कास्ट और आपको फिल्म देखनी चाहिये या नही ये जानते हे.
फिल्म की कहानी :
फिल्म मे अजय देवगन यांनी कबीर अपनी पत्नी ज्योतिका बेटी जानवी और बेटे ध्रुव के साथ अपना क्वालिटी टाईम स्पेंड करने के लिए फार्म हाऊस जाते है वहा पर उनकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से होती है जो खाने में कुछ मिलाकर उसके बेटी को वश मे करता है. और उनके फार्म हाऊस पर भी पोहोच जाता है,
बेटी को पूरी तर अपने इशारो पे नचाता है और चाहता है कि उसे अपने साथ ले जाये, लेकिन मा बाप एक शैतान के हातो अपनी बेटी को कैसे सोप दे जिससे माधवन उनके परिवार को बहुत टॉर्चर करता है और अपने परिवार को बचाने के लिए फिर एक पिता को अपनी अंतिम परीक्षा देनी होती यह हमे इस फिल्म मे देखने को मिलेगा.
Read more : Article 370 box office collection आर्टिकल 370 में दर्शकों का मीला पॉजिटिव रिव्यू, कमाया इतने करोड़ों रुपए.
फिल्म मे ॲक्टिंग :
अजय देवगन ने एक बार फिर से दृश्यम 2 की याद दिलाई एक लाचार पिता का किरदार निभाना उनके लिये नया नही है ज्योतीका ने बहुत सालो बाद फिल्म मे कमबॅक किया ओर अपना काम ठीकठाक से निभाया बात करे जानकी बोडीवाला की तो उन्होने अपने अभिनय मे जान फुकी है अपने उपर हावी होनेवाला वशीकरण का किरदार उन्होने इससे पहले ओरिजनल फिल्म वश मे किया था जिसे दर्शको ने काफी तारीफ की थी.
Read more : Crakk box office collection : क्रैक ने कमाए इतने करोड़ों रुपए विद्युत जामवाल की एक्शन ने लोगों का जीता दिल.
फिल्म की कास्ट :
अजय देवगन आर माधवन की फिल्म शैतान 8 मार्च को थेटर मे रिलीज हुई है फिल्म को डायरेक्ट विकास बहल ने किया है और इसके निर्माता
अजय देवगन ज्योती देशपांडे अभिषेक पाठक हे इस फिल्म को स्क्रीन 500 मिली हे फिल्म का बजेट तकरिबन 60 - 65 करोड का है फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ ज्योतीका हमे लीड रोल मे नजर आई है आर माधवन ने फिल्म मे निगेटिव्ह यांनी शैतान का किरदार निभाया है बेटी का किरदार जानकी बोडीवाला और बेटे का किरदार अंगद राज ने नीभाया है.
फिल्म डरने के काबिल तो हे लेकिन सेकंड हाफ मे फिल्म की स्क्रीनप्ले पर थोडी और मजबूती बनाने की जरूरत थी जिसके चलते ये फिल्म आप वन टाइम थेटर मे जरूर देख सकते है.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein