बॉलीवुड के सुपरस्टार्स और एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 तारीख को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है, फिल्म के जोरों शोरों के प्रमोशंस को देखकर दर्शकों में इस फिल्म के प्रति हायप बढ़ चुकी थी, दर्शक फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन जिस तरह सोचा गया था यह फिल्म ऐसा कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, जानते ही इस फ़िल्म ने अब तक कितने रुपए कमाए और वर्ल्डवाइड इसने कितना कलेक्शन किया.
Read more : Article 370 box office collection आर्टिकल 370 में दर्शकों का मीला पॉजिटिव रिव्यू, कमाया इतने करोड़ों रुपए.
box office collection :
दोस्तों अली अब्बास जफर ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से बॉलीवुड में फिर से कम बैक किया हे, यह एक्शंस और थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग नहीं जमा पाई अगर ओपनिंग डे की बात करे तो इस फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला,
लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म में गिरावट नजर आई और और महज इसने 8 करोड़ का कारोबार किया तीसरे दिन 10 करोड़ चौथे दिन 12 पांचवे दिन 2.5 करोड़ और छ्टे दिन 3 करोड़ इस तरह यह फिल्म नीचे गिरते नजर आरही ही हे इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड की बात करे तो इस फिल्म ने 50 करोड़ का भी गल्ला नही किया.
ईद के मौके पर रिलीज होने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शको का रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया सलमान खान की फिल्मे टाइगर जिंदा है एक था टाइगर जैसी फिल्मे बॉक्स आफिस पर रिकॉर्ड तोड कमाई करती थी लेकिन अक्षय और टाइगर की इस फिल्म को दर्शकों की निराशजनक प्रतिक्रिया मिली.
फिल्म की कहानी :
दोस्तो फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की हे मिलिट्री ऑफिसर फ्रेडी (अक्षय कुमार)और रॉकी (टाइगर श्रॉफ) एक मिशन के चलते निकल पड़ते हे दोनो की फ्रैंडशिप और और डायलॉग डिलेवरी बेहद की लाजवाब नजर आती है, कदम कदम पर आपको एक्शन देखने को मिलेगा सु कुमार यानी कबीर अपने शैतानी दिमाग का उपयोग करके देश को बड़े संकट में डाल देता है जिसके चलते यह एक्शंस हीरो इस देश के दुश्मन का सफाया करने निकल पड़ते ही क्या यह इन्हे कर पाएंगे या नही यह हमे इस फिल्म के जरिए देखने मिलेगा.
Read more : Fighter box office collection : रितिक और दीपिका की फाइटर डगमगा रही है बॉक्स ऑफिस पर जानते हैं कितना हुआ कलेक्शन !
फिल्म की कास्ट :
अली अब्बास जफर की डायरेक्शन बनी इस फिल्म में हमे लीड रोल में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आए हे मिस इंडिया मानुषी चिल्लर, और अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, रोहित बॉस हमे इस फिल्म में अहम रोल में नजर आए हे 350 करोड़ के बजेट में बनी इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट और AAz films के बैनर तले बनी हे.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein