रितिक रोशन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, 2025 में रितिक रोशन के आने वाली फिल्में और उनकी सीरीज के बारे में हम बताने वाले हैं, रितिक रोशन बॉलीवुड का इकला होता है ऐसा स्टार है जो लुक और डांसिंग के मामले में सभी को पीछे छोड़ जाते हैं, इन इनकी लुक्स और डांसिंग के चर्चे हॉलीवुड तक मशहूर है रितिक रोशन फिटनेस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी एक शर्टलेस फोटो अपलोड की थी जिससे प्रीति जिंटा ने उसे पर कमेंट किया, तो जानते आज हम रितिक रोशन की 2025 में जबरदस्त फिल्मों के बारे में जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए.
Read more : क्या सच मे अंकिता लोखंडे ने रिजेक्ट की करण जोहर की स्टुडन्ट ऑफ द ईयर थ्री फिल्म
रितिक रोशन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है 2025 में रितिक रोशन के आने वाली फिल्में और उनकी सीरीज के बारे में हम बताने वाले हैं, रितिक रोशन बॉलीवुड का इकला होता है ऐसा स्टार है जो लुक और डांसिंग के मामले में सभी को पीछे छोड़ जाते हैं
इन इनकी लुक्स और डांसिंग के चर्चे हॉलीवुड तक मशहूर है रितिक रोशन फिटनेस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी एक शर्टलेस फोटो अपलोड की थी जिससे प्रीति जिंटा ने उसे पर कमेंट किया तो जानते आज हम रितिक रोशन की 2025 में जबरदस्त फिल्मों के बारे में जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए
वॉर 2 :
रितिक रोशन की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है यह फिल्म वॉर की सीक्वल है जिसमें हमें रितिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. वॉर 2 की बात करें तो फिल्म में रितिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी जूनियर एनटीआर नजर आएंगे यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर देखने मिलने वाली है, इस फिल्म को डायरेक्ट अयान मुखर्जी ने किया है.
Read more : Fateh Trailer 2 : सोनू सूद की फिल्म फतेह के ट्रेलर ने किया बवाल हर जगह हो रही है तारीफ.
कृष 4 :
रितिक रोशन की फिल्म कृष 4 इस साल हमें सिनेमाघर में नजर आएगी रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग वर 2 के बाद शुरू कर दी जाएगी फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म को डायरेक्ट करण मल्होत्रा करेंगे जिसने अग्निपथ को प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म को प्रोड्यूस राकेश रोशन करेंगे. इस फिल्म की कुछ शूटिंग मुंबई में और कुछ हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा इस फिल्म के लिए फैंस काफी वेट कर रहे हैं.
Read more : अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट करने वाले एक्टर फिरोज खान का हुआ निधन !
अल्फा :
अल्फा फिल्म में हमें शर्वरी बैग और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली है रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में रितिक रोशन एजेंट कबीर के किरदार में दमदार कैमियो करने वाले हैं, यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का पार्ट होगा, जिससे डायरेक्टर शिव रावली करेंगे. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 25 दिसंबर तक सिनेमा घरों में रिलीज हो सकती है.
Read more : Chandu Champian: क्या कहाणी है चंदू चॅम्पियन की लीड रोल में कार्तिक आर्यन आयेंगे नजर?
द रोशन्स :
नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को डॉक्यू सीरीज रिलीज होने वाली है जिसमें रोशन परिवार के बारे में यह सीरीज होगी, उनके परिवार के जो मुखिया है रोशन और उनके बेटे जो म्यूजिक के उस्ताद है राजेश रोशन और डायरेक्टर एक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन उनके बेटे सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी हमें नजर आने वाले हैं, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन शशि रंजन द्वारा किया जाएगा.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein