सोनू सूद बॉलीवुड के एक जाने-माने कलाकार है, जिन्होंने अपने एक्टिंग से विलेन के किरदार को एक नया मुकाम दिया है सोनू सूद ने कई फिल्मों में बतौर विलन काम करके दर्शकों का मनोरंजन किया है, साउथ में और बॉलीवुड में दोनों में उनके अभिनय से लोग वाकिफ है फतेह फिल्म का ट्रेलर एक भव्य इवेंट पर पहले ही रिलीज हो चुका था लेकिन कल सोमवार को इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया, ट्रेलर के प्रति दर्शकों का रिस्पांस देखकर इससे तो यह जाहिर होता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, सुपरस्टार सलमान खान ने भी सोनू सूद को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी.
Read more : अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट करने वाले एक्टर फिरोज खान का हुआ निधन
फिल्म के डायलॉग और एक्शंस :
सोनू सूद अपने अपकमिंग फिल्म फतेह को लेकर काफी सुर्खियों में है इस फिल्म की कास्ट तो दमदार है ही लेकिन जिस तरह से जबरदस्त एक्शंस के अवतार में सोनू सूद नजर आया है, उन्होंने दर्शकों को हैरान कर दिया है इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भी इसी तरह का एक्शंस भर भर के नजर आया था लेकिन सोनू सूद की फतेह फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में केवल मार काट दिखाई दी है,
जिससे लगता है कई दिग्गज कलाकारों को पछाड़ सकती हे फिल्म के पंचलाइन और डायलॉग ने दर्शन को आकर्षित किया है. जिसे ट्रेलर के शुरुआत में ही आईना देख कर कहते हैं, मैं दिखने में सीधा-साधा और शांत था लेकिन अपने दिमाग में मैंने तुम्हें पिछले 5 मिनट में 10 अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है और उसी के बाद जैकलिन फर्नांडीज कहती है बचपन में एक प्रिंसेस की कहानी पड़ी थी जब वह भी मुसीबत में होती हमेशा एक सेवियर उसे बचाने आ जाता.
Read more : Chandu Champian: क्या कहाणी है चंदू चॅम्पियन की लीड रोल में कार्तिक आर्यन आयेंगे नजर?
Fateh release date :
अपने दरिया दिल और सोशल वर्क के लिए मशहूर सोनू सूद पेंडेमिक में काफी चर्चो में थे लोगों के लिए उन्होंने जो सेवाएं प्रदान की थी जिसे लोग कभी नहीं भूल सकते फिल्मों में भले ही उन्होंने विलेन के तौर पर निगेटिव केरेक्टर निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वह एक सच्चे देशभक्त और हीरो है इस फिल्म में एक्शन तो जबरदस्त किया गया है साथ में उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाली है यह फिल्म हमें 10 जनवरी को सिनेमाघर में दिखेगी.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein