Fateh movie review : सोनू सूद की फतेह ने सिनेमाघर में फतेह कर दी है, ऐसा रहा दर्शकों का रिस्पॉन्स.

0

बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद की फिल्म फतेह सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को दर्शकों का भर भर के रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचाई थी और जिस तरह ट्रेलर दिखाया गया है, उसे दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी हद तक बढ़ चुका था और आखिरकार फिल्म भी दर्शकों के उम्मीद पर खड़ी उतरती दिखाई दे रही है, फतेह को लेकर सुर्खियों में बने सोनू सूद की यह फिल्म 10 जनवरी यानी आज सिनेमाघर में रिलीज हुई है.


fateh movie review fateh movie review in hindi fateh movie review indian express fateh movie review koimoi fateh movie review reddit fateh movie review imdb rating fateh movie review fateh movie 2024 review skin movie review 9 days movie review 7 days movie review


Read more : Game changer Review : राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 3 साल बाद लौटे सिल्वर स्क्रीन पर जानते इसका रिव्यु,


फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह मार काट और एक्शंस नजर आ रहा था इसी के चलते दर्शकों ने सिनेमाघर में अपने कदम फ़िर लिए, और इसी उम्मीद पर  फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. साइबर क्राइम जैसे गंभीर मुद्दों पर बनी इस फिल्म मे सोनू सूद को एक्शन करते हुए काफी पसंद किया.


फतेह की कहानी :


फतेह को लेकर सुर्खियों में बने सोनू सूद को बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला एक पोस्ट मे। रिद्धिमा पंडित ने फतेह की तारीफ करते हुए लिखा सोनू सूद आपको बधाई और आपकी मेहनत पर हमें बहुत गर्व है. सुनील शेट्टी ने भी सोनू सूद की तारीफ करते हुए कहा कि आपको इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर के लिए शुभकामनाएं.



फिल्म की अगर कहानी की बात करें फिल्म में सोनू सूद काफी नॉर्मल और शांत नजर आते हैं लेकिन एक घटना घटित होती है जिसमें एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार बनती है, सोनू सूद एक रिटायर ऑफिसर होते हैं जो इस केस के जरिए पुराने दुनिया में लौट जाते हैं जैकलिन फर्नांडीस इस फिल्म में एक एथिकल हैकर का किरदार निभाया है, क्राइम के इन मंसूबों को सरेआम दुनिया के सामने लाने का बीड़ा उठाती है जिसमें सोनू सूद उनके साथ देते हैं पूरी कहानी जानना हो तो आपको यह फिल्म थिएटर में जाकर जरूर देखनी होगी.




fateh movie review fateh movie review in hindi fateh movie review indian express fateh movie review koimoi fateh movie review reddit fateh movie review imdb rating fateh movie review fateh movie 2024 review skin movie review 9 days movie review 7 days movie review


Read more : heeramandi rewiew in hindi : भंसाली कि हीरमंडी हे चर्चे मे दर्शकों ने किया दिल खोल के स्वागत .

 

दोस्तों फतेह मूवी में सोनू सूद की परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है उसमें एक्शन सीन और इमोशनल सीन को उन्होंने काफी शानदार तरीके से पेश किया है फिल्म को डायरेक्टर और प्रोड्यूस सोनू सूद ने ही किया है. फिल्म के सोंग्स में अरिजीत सिंह की आवाज फतेह कर फतेह सॉन्ग अच्छा लग रहा है, इस फिल्म का क्लेश रामचरण की मूवी गेम चेंजर के साथ हुआ है जिसमें रामचरण के अपोजिट कियारा आडवाणी देखने को मिली है.



फतेह की कास्ट की अगर हम बात करें तो सोनू सूद के अपोजिट जैकलिन फर्नांडीज हमें लीड रोल में नजर आई है फिल्म देवेंद्र भट्टाचार्य नसरुद्दीन शाह और विजय राज का भी काम दर्शकों को काफी पसंद आया है फिल्म इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छी रेटिंग दी है, जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कगार पर हिट होने के लिए तैयार है. 


Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top