हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी है यह फिल्म 9 साल बाद यानी 2016 को रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का रिस्पांस ना मिलने के कारण यह एक सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी लेकिन अब इस फिल्म ने दोबारा यानी 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई उसी के साथ कई फिल्मों को धूल चटाई है इस फिल्म ने उस टाइम जितना कलेक्शन किया था उससे ज्यादा कलेक्शन अब कर रही है तो जानते हैं इस फिल्म ने अब तक कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
Read more : Thandel box office collection : नागा चैतन्य और सई पल्लवी की ठंडेल ले बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही कमाए इतने करोड़
Sanam Teri Kasam box office collection :
हर्षवर्धन और मावरा की इस फिल्म ने ओरिजिनल रिलीज कलेक्शन से भी ज्यादा इस फिल्म ने कलेक्शन किया है इसने ओपनिंग डे पर 5.15 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 6.20 करोड़ का कारोबार किया और इस तरह से दो दिनों के अंदर इस फिल्म ने 11 करोड रुपए पर कर दिए हे फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और 4 दीनों के अंदर इस फिल्म ने 30 करोड़ से भी ज्यादा का नेट कलेक्शन कर दिया है,
यह एक रोमांटिक फिल्में जिससे एक साउथ इंडियन लड़की से कोई शादी नहीं करना चाहता लेकिन हीरो हर्षवर्धन उसका साथ देता है पर यह लव बर्ड्स की कहानी आखिर में अधूरी रह जाती है
Read more : loveyapa box office collection : लवयापा का हुआ बेहाल कमाई के मामले में रही सबसे पीछे
Film ki cast aur budget :
फिल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, जिससे इस फिल्म के सक्सेस के बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दर्शक काफी इंतजार कर रहे हे दीपक मुकुट के निदर्शन में बनी इस फिल्म का बजट उसे वक्त 25 करोड रुपए था,
इस फिल्म की अगर हम का स्टार कास्ट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे मावरा हुसैन के साथ हमें अनुराग सिन्हा मनश चौधरी मुरली शर्मा और सुदेश बेरी जैसे कलाकार हमें अहम रोल में दिखे हैं अभी तक यह फिल्म सिनेमाघर चल रही है और जल्दी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा रिकॉर्ड कायम करेगी.
Read more : Badass Ravi Kumar box office collection day 3 : बडास रवि कुमार बॉक्स ऑफिस पर ला रहा है तूफान कमाई इतने करोड़
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein