मोहित सूरी की निर्देशक में बनी एक विलन रिटर्न्स फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है! इस फ़िल्म ने पहले वीकेंड में बॉलीवुड के कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, उनमें से एक भूलभुलैया या टू हे 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फ़िल्म ने अब तक ठीक ठाक बिज़नेस किया है.
Read more : The Kashmir files box office collection : द कश्मीर फाइल्स ने तोड़े सब के रीकॉर्ड और बन चुकी हैं सबकी पसंदिता फिल्म
एक विलन ये फ़िल्म 2014 में रिलीज हुई थी और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इस फ़िल्म में 35,करोड़ के बजट में ₹170,करोड़ का कलेक्शन कर के दिया था! और उस समय ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पे अपना कब्जा जमा बैठी थी उस फ़िल्म में रितेश देशमुख श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे, श्रद्धा कपूर की एक्टिंग से दर्शकों को एक अच्छा रिस्पॉन्स मिला था रितेश देशमुख का निगेटिव रोल्स आज भी सबको याद हे इस फ़िल्म में उन्होंने जान फूंक दी थी.
ek villain returns box office collection :
इस फ़िल्म की अगर हम कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फ़िल्म ने ₹7,करोड़ रुपये कमाए थे, दूसरे दिन भी इस फ़िल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई की थी और रविवार को इस फ़िल्म ने 9.2 करोड़ का बिज़नेस किया था इसी तरह इस फ़िल्म ने कुल मिलाके 23 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया है. विदेशों में भी इस फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है! विदेशों में भी इस फ़िल्म ने 2 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
ek villain returns cast :
इस फ़िल्म की अगर बात करे तो इस फ़िल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है 80 करोड़ में बनी ये फ़िल्म दर्शकों को सिनेमा घरों में लाने में सफल रही.जॉन अब्राहम अर्जुन कपूर दिशा पाटनी तारा सुतारिया हे. इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग ने इस फ़िल्म में जान फूंक दी है,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein