शमशेरा फ़िल्म के नाम से काफी उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस फ़िल्म ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिंस तरह से फ़िल्म ने अपनी ओपनिंग की थी उससे ये साबित होता है कि फ़िल्म का भविष्य खतरे में हे! शमशेरा के जरिए फ़िल्म स्टार रणबीर कपूर ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पे अपना कदम रखा है लेकिन उनके इतने साल बाद भी उनकी फ़िल्म दर्शकों के उमीद पर् खरी नही उतर पाई इस फ़िल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर लीड रोल होने के बावजूद ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ठंडी साबित हो रही है
![]() |
Image source - google | image by - Shikha Pandey |
Read more :4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पे दिखे रणबीर कपूर शमशेरा से हुई है वापसी
शमशेरा एक एक्शन और ड्रामा से भरी हुई फ़िल्म है इस फ़िल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है जिंस ने अग्निपथ फ़िल्म को बनाया है और वो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई 2018 में रिलीज हुई संजू फ़िल्म के चार साल बाद शमशेरा रिलीज हुई संजू फ़िल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी लेकिन अब भारी है शमशेरा की क्या ये फ़िल्म उस तरह अपना रंग दिखा पाती है या नहीं ये देखना होगा
इस फिल्म की अब तक की कमाई :
रणबीर कपूर की ये फ़िल्म करीब चार हजार सिल्वर स्क्रीन पर ग्रैंड ओपनिंग करने के बावजूद भी ये फ़िल्म वीकेंड पे कुछ कमाल नहीं दिखा पाई इस फ़िल्म की कमाई की अगर हम बात करें तो इस फ़िल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ ₹10,करोड़ रुपए कमाई की है शनिवार को भी इस फ़िल्म ने ₹10, करोड़ ही रुपए कमाए हैं रविवार को इस फ़िल्म ने ₹10.75 करोड़ रुपए कमाए हैं और इस तरह इस फ़िल्म में तीन दिनों में 30 से 31 करोड का बिज़नेस किया है अगर बॉक्सऑफिस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी से बुरी फ़िल्म भी वीकेंड पर अच्छा कमा लेतीं हे, लेकिन शमशेरा के साथ ये नहीं हुआ क्योंकि इस फ़िल्म का जो ग्राफ है जो एक ही जैसा रहा है सोमवार को या फिर उसके बाद इस फ़िल्म को ज्यादा दिक्कत हो सकती है, शमशेरा के बाद रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है कहीं इस फ़िल्म तरह उसका हाल न हो
शमशेरा की कहानी :
शमशेरा फ़िल्म की 18 शताब्दी के अंग्रेजों के जमाने की काल्पनिक शहर की ये कहानी इस फ़िल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल हे कबीले के सरदार के रोल में हें जो ऊंची जाति के लोगों में अपनी दहशत बनाता हे, दरोगा शुद्ध सिंह भेजा जाता हें तो वो उसे धोखे से मार देता हें फिर उसका बेटा बल्ली अपने बाप का बदला शुद्ध सिंह से लेता है. और उसके साथियों को गुलामी से आजाद करवाता हे। कुछ इसी तरह इस फ़िल्म की कहानी है.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein