bollywood news : खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2023 क्रिसमस मैं रिलीज होगी.

0

 सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हमें जल्द ही एक साथ एक्शन करते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह पैदा हुआ है, यह फिल्म हमें 2023 में क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में दिखेगी इस फिल्म को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट आती रहती हैं इस फिल्म का प्रोमो कुछ महीने  पहले  रिलीज किया गया था और इसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हमे जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दिए इससे ये साबित होता ही की फिल्म थिएटर में अपना जलवा बिखर देगी


bade miya chote miya 2023 - bade miya chote miya akshay kumar and tigar shrof - bade miya chite miya budget - bade miya chote miya wikipedia - bade mi



Read more:बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की an action hero बॉक्स ऑफिस पर गिरी मुह के बल फैन्स हुए निराश?

 अक्ष कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ :

अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं इनके निर्देशक द्वारा इस फिल्म मे हमे पहली बार अक्षय और टाइगर एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे ये फिल्म मे एक्शन और थ्रिलर भरपूर होने वाला हैं बीते कुछ फ़िल्में अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही हे, इस फिल्म से वो कमबैक कर सकते हैं


अली अब्बास जफर यह एक्शन डायरेक्टर के लिए जाने जाते हैं इससे पहले उनकी टाइगर जिंदा है फिल्म जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ थे वह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. और इस फिल्म से भी दर्शकों को यही उम्मीद है, कि यह फिल्म भी एक सुपर हिट ब्लॉकबस्टर साबित हो जाए

Read more: 

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर पीट रही है क्या है इसकी असली वजह

विलेन में एक नई एंट्री :

बड़े मियां छोटे मियां यह फिल्म हिंदी लैंग्वेज समेत पांच लैंग्वेज में रिलीज होने वाली है हिंदी तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होने के कारण इस फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है 1998 में आई फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां जिसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन थे यह उस फिल्म की रीमिक्स हो सकती हे ऐसा दर्शकों का मारना था, 


लेकिन हाल ही में निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फिल्म उससे बहुत अलग है इस फिल्म में विलेन की तौर पर साउथ के निर्देशक और प्रड्यूसर पृथिविराज सुकुमार ने एंट्री ली है जो खलनायक की भूमिका निभाएंगे इस फिल्म में अक्षय टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमार के बीच होने वाली जबरदस्त टक्कर हमें देखने मिलने वाली है


bade miya chote miya 2023 - bade miya chote miya akshay kumar and tigar shrof - bade miya chite miya budget - bade miya chote miya wikipedia - bade mi


 हिरोइन मे जानवी कपूर :

अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में जानवी कपूर भी नजर आ सकती है जानवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है रिपोर्ट्स की मां ने कहा जा रहा है कि जानवी कपूर टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट कास्ट होने वाली है 


लेकिन इसकी अधिकतर पुष्टि नहीं हुई है अक्षय कुमार के अपोजिट अभी तक किसी हीरोइन का नाम नहीं आया है रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इसका फैसला लिया जाएगा. और यह फिल्म 4दिसंबर 2023 क्रिसमस में हमें सिनेमाघरों में दिख सकती है.

 Read more :बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 ने 150 सौ करोड़ पार करके बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल.

 

Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top