द केरला स्टोरी ने इंडियन सिनेमा में अपना कदम रख दिया है और इस फिल्म के चर्चे सभी के जुबान पर है यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों में घिर चुकी थी बड़े-बड़े नेताओं ने भी इस फिल्म का विरोध किया लेकिन इतने विवादों के बीच में गिरी हुई फिल्म ने आखिरकार 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दिया.
सुदीप्तो सेन की फिल्म केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और इसका सफर अब तक जारी है यह फिल्म इस साल 2023 की हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है तो जानते हैं इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है.
Read more : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को नहीं मिल रहे हैं दर्शक zwigato की हुई महज इतनी कमाई
The kerla Story Box Office Collection :
सुदीप्तो सेन की फिल्म केरला स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अदा शर्मा है और उनकी यह भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आ रही है इस फिल्म का 5 दिन की कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
Read more : बॉक्स ऑफिस पर kuttey का नहीं चला जादू बड़े स्टार होने के बावजूद फिल्म ने दम तोड़ दिया
इस फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ की ओपनिंग की थी और दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.22 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन इस फिल्म ने 16.4 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10.7, करोड़ पांचवे दिन 11.14 करोड़ और अब 6 वे दिन मे फिल्म ने तकरीबन 12 करोड़ रुपये कमाए हैं सातवें दिन इस फिल्म ने ₹11 करोड़ रुपए आठवें दिन फिल्म ने 12.23 करोड़ रुपए नौवें दिन 17 करोड रुपए और दसवे दिन 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन इस फिल्म ने किया है और अभी फिल्म की कुल कमाई 134.99 करोड़ हो चुके हैं यह फिल्म अजय देवगन की भोला का रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिया है और जल्दी ही यह फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म की कहानी :
द केरला स्टोरी की कहानी शुरू होती है अदा शर्मा से जिनका फिल्म में नाम है शालिनी उन्नीकृष्णन जिसे सुरक्षा फोर्स उसे हिरासत में लेती है कहानी शुरू होती है फ्लैशबैक से 4 लड़कियां जिनका नाम गीतांजलि (सिद्धि ईदनानी), नीमा(योगिता बीहानी), आसिफा ( सोनिया बलानी),
और शालिनी (अदा शर्मा) कोच्चि के कासरगोड कॉलेज में पढ़ने वाली यह चार लड़कियां और उनमें से एक लड़की आसिफा जो आतंकवादी से मिली होती है और यह लड़की इन चार लड़कियों को अपना शिकार बनाती हैं और लव जिहाद के नाम पर उनका ब्रेनवाश करके और उनको अपने धर्म के बारे में भड़काकर अपने साइड करती है और इस्लाम धर्म कितना सर्वश्रेष्ठ है और इसको स्वीकार करने के लिए उन पर जोर डालती है.
और इन्हीं सब बातों में फस कर इनमें से एक लड़की शालिनी को प्रेम के जाल में फंसा कर प्रेग्नेंट कर के देश के बाहर भेजा जाता है इन लड़कियों की तरह इनकी फैमिली किस मुसीबत में पड़ जाती है, और शालिनी इन सब से बचकर इंडिया वापस आने के बाद अपनी दासता सुनाती है या हमें इस फिल्म के जरिए देखने को मिलेगा
कौन सी राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया :
द केरला स्टोरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी थी और इस फिल्म का कांटेक्ट इतना जबरदस्त है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल में उतर गई कहा जा रहा है यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित
है और इस फिल्म में 32000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतर किया है और इन सब लड़कियों का ब्रेनवाश करके आई एस आई ज्वाइन करवा दिया कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की भी मांग चल रही थी इसके बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबको चौंका दिया इस फिल्म को सरकार ने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड जैसे राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री है.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein