बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म kisi ka bhai kisi ki jaan का टीजर की डेट हो चुकी है रिलीज 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर हमें इस फिल्म का टीचर देखने को मिल सकता है बीते साल सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है तो इस फिल्म के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म में सलमान खान हमें अलग लुक में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म की तस्वीर उन्होंने ट्विटर हैंडल पर शेर भी कर दी है
रिपोर्ट की मां ने कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टीजर पहले बड़े पर्दे पर दिखाई देगा उसके बाद भी फोन युटुब पर और अदर डिजिटल या सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है,
cast of kisi ka bhai kisi ki jaan :
इसकी वजह है लंबे समय बाद दोनों खान हमें एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे इस फिल्म में हमें भाई जान के साथ कई एक्टर्स दिखने वाले हैं. जो जो एक्टर्स इस फिल्म में हमें दिखाई देंगे वह सब एक्टर्स को भाईजान ने अपने ट्विटर अकाउंट के हैंडल पर टैग भी कर रखा है, इस फिल्म में हमें व्यंकटेश दग्गुबाती पूजा हेगडे जगपति बाबू भूमिका चावला शहनाज गिल सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी जैसे एक्ट्रेस हमें दिखने वाले इस फिल्म में शहनाज गिल हमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और इस फिल्म के साथ उनकी बॉलीवुड में पहली डेब्यू फिल्म है.
सलमान खान का ट्रैलर रिलीज होकर फेन्स का एक्सईटमेंट काफी हद तक बढ़ गया हैं इस फिल्म मे भाईजान का लुक और उनका स्वैग एक अलग पावर फूल पर्सनलिटी बया करती हैं
kisi ka bhai kisi ki jaan budget :
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इन फिल्मों के अलावा सलमान खान की टाइगर 3 यह फिल्म भी बहुत जल्द हमें दिखने वाले हैं, टाइगर 3 फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की फ्रेंचाइजी है इस फिल्म में भी हमें सलमान खान रो एजेंट के किरदार में दिखाई देंगे और आई एस आई के किरदार में कैटरीना कैफ यह फिल्म हमें 2023 अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज की जा सकती है इस फिल्म को 3 वर्जन में रिलीज किया जाएगा हिंदी तमिल और तेलुगू में. इस मूवी की बजेट की बात करें तो इस मूवी का बजेट अराउंड 100 करोड़ तक हो सकता हैं क्यूंकी इस मूवी मे हमे बड़े बड़े कलाकार दिखेंगे
सलमान खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने इस फिल्म में अपना संगीत दिया है. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी आने वाले समय में इस फिल्म की रिलीज के बाद हम इस फिल्म के रिव्यु और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानेंगे.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein