कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को नहीं मिल रहे हैं दर्शक zwigato की हुई महज इतनी कमाई

0

 सोनी टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा इस शो के एंकर कॉमेडियन मिस्टर कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, यह फिल्म इमोशनल ड्रामा से भरपूर है.  इस फिल्म में हमें कपिल का किरदार कॉमेडी से हटके एक नए अंदाज में दिखा हे, जो शायद दर्शकों को  नहीं पसंद आया यही वजह है कि इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे तो जानते हैं  इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है. 


zwigato box office collection in hindi, zwigato box office collection till now, zwigato box office collection sacnik,

Read more: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर की डेट हुई रिलीज खुद भाई जान ने किया इसका खुलासा !

इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक कॉमेडियन कपिल शर्मा की यह तीसरी फिल्म है जो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में कपिल शर्मा हमें एक सीरियस और फैमिली मैन के किरदार में नजर आए हैं जो फूड डिलीवरी का काम करता है और परिवार की जिम्मेदारी उठाने का संघर्ष किया करता है.

 शाहाना गोस्वामी ने कपिल शर्मा की पत्नी का रोल निभाया है और इस योग में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया है इस फिल्म के डायरेक्टर नंदिता दास है जो इस फिल्म में कपिल शर्मा को नए रूप में दर्शकों के आगे लेकर आए हैं लेकिन शायद ही दर्शक उन्हें इस किरदार में एक्सेप्ट नहीं कर पाए और यही वजह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप  दिखाई दे रही है.

कपिल शर्मा ने रखा 5 साल बाद थेटर मे कदम:

 कपिल शर्मा ने 5 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा है इससे पहले उनकी दो फिल्में आई थी पहली फिल्म थी किस किसको प्यार करू जो काफी सुपर हिट साबित हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी यह फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया था और उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाए और वह भी फिल्म फ्लॉप हुई और अब उनकी यह तीसरी फिल्म है जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हमें डग मगाता  नजर आ रहा है  आइए देखते हैं इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है

zwigato box office collection in hindi, zwigato box office collection till now, zwigato box office collection sacnik,


Zwigato box office collection :

Zwigato इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरूआत करके 42 लाख का कलेक्शन किया है जो  इस फिल्म के लिए हैरान करने वाली बात है और दूसरे दिन की बात करें तो शनिवार को फिल्म में 65 लाख रुपए ही कमा पाई है रविवार को भी इस फिल्म की कमाई में इजाफा नहीं हो पाया छुट्टी के दिन फिल्म को बड़ा फायदा हो सकता था लेकिन इस फिल्म ने रविवार को 75 लाख रुपए का कलेक्शन करके फिल्म की कमर ही तोड़ दी  इस फिल्म की कुल कमाई फिल्म 1.80 से 90 करोड़ हो चुकी है.
 
 अगर Zwigato  की तुलना में रानी मुखर्जी की फिल्म इसे चैटर्जी vs नॉर्वे की बात करें तो यह फिल्म काफी बेहतर दिखाई दे रही, है जब फिल्म कम बजट में बनके फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल चुका है इस फिल्म ने पहले शुक्रवार को 1 पॉइंट 27 करोड रुपए की शानदार ओपनिंग करके Zwigato को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे दिन यानी शनिवार को 2 पॉइंट 28 करोड रुपए और रविवार को 2.90 करोड़ कमाए हैं और इसी तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.43 करोड़ हो चुका है

Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top