यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म चोर निकल के भागा 26 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई है अजय मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12:00 बजे रिलीज हुई है और धमाकेदार सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाने में सफल हुई दिखाई दे रही है इस फिल्म में यामी गौतम सनी कौशल सहित शरद केलकर भी हमें एक दमदार किरदार में नजर आए हैं तो क्या है इस फिल्म की कहानी यह हम आगे जानते हैं.
read more: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को नहीं मिल रहे हैं दर्शक zwigato की हुई महज इतनी कमाई
फिल्म की कहानी :चोर निकल के भागा इस फिल्म में यामी गौतम एक एयर होस्टेस की भूमिका में हमें नजर आ रही है इस फिल्म में उनका नाम नेहा ग्रोवर दिखाया गया है फिल्म में सनी कौशल यानी अंकित सेठी और नेहा ग्रोवर एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं,
और उस प्यार की बदौलत नेहा उसके बच्चे की मां बनने वाली होती है जब नेहा को पता चलता है कि अंकित एक बड़ी मुसीबत में पड़ा हुआ है और उससे किसी को 20 करोड़ रुपए का कर्जा देना है तो नेहा उसके परेशानी में साथ देने के लिए राजी हो जाती है फिर अंकित और नेहा साथ मिलकर 40000 फीट ऊपर प्लेन में चोरी करने का प्लान बनाते हैं.
और उस प्लान में एक ट्विस्ट आ जाता है प्लेन में तीन आतंकवादी घुस के प्लेन को हाईजैक कर देते हैं, और उनके उस प्लेन पर पानी फिरता हुआ नजर आता है क्या नेहा और अंकित इस फिल्म में चोरी कर पाते हैं या नहीं और कौन-कौन से ट्विस्ट और टर्न देखने मिल सकते हैं यह हमें इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा
फिल्म में एक्टिंग :
चोर निकल के भागा इस फिल्म में अगर हम एक्टिंग की बात करें तो यामी गौतम ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है जिस तरह से उनकी ओटीटी पर फिल्म लगातार आ रही है उससे यह जाहिर होता है कि उनकी एक्टिंग में निखार बढ़ता जा रहा है.
एयर होस्टेस की किरदार में उनकी पकड़ और प्लेन हाईजैक के दरमियान उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन आपको कमाल देखने को मिलते हैं और उसी तरह सनी कौशल भी इस फिल्म में जमे है उन्होंने भी अपनी एक्टिंग मे जो ट्रांसफॉरमेशन किया है वह देखने लायक है.
इस फिल्म में हीरो की चोरी करने के लिए जो चालाक दिमाग की जरूरत थी उसे बेहतरीन तरीके से अपने किरदार में सनी कौशल ने दिखाया है और एक वर्सेटाइल एक्टर शरद केलकर भी हमें एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं फिल्म में उनका किरदार एक ट्विस्ट लेकर आता है जो फिल्म में थ्रिल और रोमांच बढ़ाता है इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी फ्लाइट मार्शल के रोल में अपने किरदार के साथ न्याय किया है
कैसी है फिल्म :
चोर निकल के भागा यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन भी नहीं कह सकते और ना ही बहुत ही बुरी कह सकते हैं इस फिल्म को हम औसत कह सकते हैं लेकिन जिस तरह इस फिल्म में डायरेक्शंस और स्क्रीनप्ले लिखा गया है उससे तो हम इसको औसत से ऊपर कह सकते हैं
यह फिल्म महज 110 मिनट की है जो थ्रिल एक्शन और रोमांच से दर्शकों को बांधे रखने में अपनी पूरी कोशिश करती है और इस फिल्म के क्लाइमेक्स तक आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी मिलते हैं
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein