बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कृति सनन की फिल्म आदि पुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में हमें दिखने वाली है इस फिल्म का फैन बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read more : bollywood news kajol devgan : काजोल देवगन की ताज़ा खबर
इस फिल्म में हमें प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भूमिका में नजर आएंगे और माता सीता के रोल में हमें कृति सेनन देखने मिलेगी लंकापति रावण के रोल में हमें सैफ अली खान दिखेंगे और लक्ष्मण के उस रोल में सनी सिंह दिखेंगे और पवन पुत्र हनुमान के रोल मराठी एक्टर देवदत्त नागे निभाएंगे इस ट्रेलर का फाइनल लॉन्च दर्शकों के बीच रखा गया जिससे उनका उत्साह और भी बड़ा
Adipurush action Final trailer :
आदि पुरुष फिल्म ओम राऊत के निर्देशन में बनी हुई है इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के राइटर भी खुद है. 2 मिनट 27 सेकंड का यह ट्रेलर देखकर हजारों लोगों की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया इस मूवी का एक्शन ट्रेलर 10 दिन पहले तिरुपति में रिलीज किया गया लंकापति रावण और प्रभु श्री राम का युद्ध हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगा तिरुपति के स्टेडियम में लोगों ने जिस तरह इस ट्रेलर को लेकर अपना उत्साह दिखाया है,
Read more : The kerala Story Box office collection day day 10 : विवादों के बावजूद भी धमाकेदार ओपनिंग की बॉक्स ऑफिस पर द केरला स्टोरी ने, जानिए कितना रहा कलेक्शन
उससे यह जाहिर होता है कि यह फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस करेगी कई दिनों से प्रभास की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पा रही है जिस तरह बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाढ़ा है उस तरह से अभी तक प्रभास की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई यही कारण है कि इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद है कि इससे प्रभास अपनी वापसी जरूर करेंगे.
मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान :
ओम रावत की फिल्म आदि पुरुष को लेकर बड़े ही जोरों शोरों से प्रमोशन चल रहा है इस फिल्म में एक्टर्स के लुक्स को लेकर दर्शकों ने काफी मजाक उड़ाया था और वीएफएक्स भी पसंद नहीं आने के कारण उसका भी मजाक उड़ाया गया मेकर्स ने इस चीज पर दोबारा काम शुरू कर दिया और अच्छी वीएफएक्स और एक्टर्स के लुक्स में इंप्रूवमेंट करके एक नए तरीके से ट्रेलर रिलीज कर दिया.
और दर्शकों को भी यह काफी पसंद आया खबरों की माने इस फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है आदि पुरुष के ट्रेलर रिलीज के दौरान में कुछ नहीं किया ऐलान कर दिया है कि फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट खाली रख दी जाएगी क्योंकि हनुमान जी के लिए लोगों की जो आस्था है उन हनुमानजी के लिए यह समर्पित की जाएगी.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein