bloody daddy review : एनसीबी के रोल में जच रहे शाहिद एक्शन से किया फैंस को इंप्रेस

0

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी घर में रिलीज हो चुकी है यह फिल्म क्राइम और थ्रिलर से भरपूर भरी हुई है 9 जून 2023 को जिओ सिनेमा में रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर की है फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है तो जानते इस फिल्म के बारे में कैसी है यह फिल्म और क्या है इसकी कहानी.


bloody daddy review, bloody daddy trailer relise, bloody daddy cast



Read more : shamshera movie review : 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पे दिखे रणबीर कपूर शमशेरा से हुई है वापसी

कहानी :  

शाहिद कपूर ने  इस फिल्म में एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है एनसीबी के रोल में जच रहे शाहिद कपूर ने एक्शन से विलेन की कमर तोड़ दी इस फिल्म के हम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में शाहिद कपूर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी की भूमिका निभाई है जो आपको बहुत पसंद आएगी 

इस फिल्म में शाहिद कपूर 50 करोड़ का कोकेन जप्त कर लेता है और और एक सीक्रेट ऑपरेशन पर निकल पड़ता है लेकिन गुंडे उसे यह सब करते देख लेते हैं और उसके बेटे अथर्व को किडनैप करते हैं और माफिया का सिकंदर (रोनित रॉय)का उसे फोन आता है और उसके बदले ड्रग्स का सौदा करता है कि अगर ड्रग्स लोटा ना दें तो वह उसके बेटे को जान से मार देगा.


bloody daddy review, bloody daddy trailer relise, bloody daddy cast




सुमेर यानी शाहिद कपूर का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका होता है और वह अपने बेटी की परवरिश खुद करता है अपने बेटे की जान के खातिर वह उस सौदे को मान लेता है और कोकेन टॉयलेट में छुपा कर अपने बेटे के पास जाता है बेटे को सुरक्षित देखने के बाद जब दोबारा वह टॉयलेट में ड्रग्स लेने को पहुंचता है तो ड्रग्स वहां से गायब कर दिया जाता है. तो यहां से देखने को मिलता है खून खराबे के साथ कहानी का क्लाइमैक्स पूरी कहानी  के लिए आपको फिल्म जरूर देखनी होगी.

केसी हे एक्टिंग :

इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इससे पहले बहुत हिट फिल्में दे चुके हैं जिसमें टाइगर जिंदा है, भारत और सुल्तान जैसी फिल्म शामिल है और इन फिल्म ने काफी हद तक दर्शकों का मनोरंजन किया था यह फिल्म 2011 मैं रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म स्लीप्लेस नाइट अडॉप्टेशन है इस फिल्म में शाहिद कपूर ने बहुत उम्दा लेवल की एक्टिंग की है. 


bloody daddy review, bloody daddy trailer relise, bloody daddy cast




संजय कपूर और रोनित राय का किरदार बहुत ही जबरदस्त दिखाया गया है ,सिकंदर और हमीद नाम का उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आएगा राजीव खंडेलवाल ने भी अपना रोल अच्छे से निभाया डायना पेंटी ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है है जो दर्शकों से उसे तारीफ जरूर मिल सकती बॉलीवुड में क्राइम और थ्रीलर का क्रेज दर्शकों में ज्यादा है और यह फिल्म उन सभी फैन के लिए एक ट्रीट्स साबित हो सकती है जो शाहिद कपूर के फैन है वह यह फिल्म ओटीटी पर जरूर देखें


Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top