सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग छवि स्थापित की है यह वह नाम है जिसे लोग आज भी सीखना चाहते हैं उनको अपना इंस्पिरेशन मानकर बॉलीवुड में अपने करियर को शुरुवात करते हैं 80 और 90 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्मों को लोगों ने सर पर उठाया हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थी और आज भी वह फिल्मों में और विज्ञापनों में हमने नजर आते हैं.
Read more : OMG 2 Trailer Release : पंकज त्रिपाठी लड़ेंगे खुद का केस, साथ देंगे शिव दूत अक्षय कुमार.
फिल्म शहनशा मे नजर आए अनजन श्रीवास्तव :
लेकिन एक वक्त ऐसा था जो उनको कोई पूछने वाला नहीं था अमिताभ बच्चन की लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव आए थे लेकिन जो उनकी कंपनी एबीसीएल को घाटा हुआ तो वह पूरी तरह से टूट चुके थे और उन्हें उस वक्त ना किसी की मदत ना किसी का साथ मिला. अंजन श्रीवास्तव ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है, सब टीवी पर वागले की दुनिया में वह श्रीनिवास वागले की भूमिका में नजर आए थे अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म शहंशाह में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अमिताभ बचन ने जोड़े हाथ :
Read more : Gadar 2 trailer release : पाकिस्तान में चढ़ा तारा सिंह का खौफ, बेटे को बचाने आया लाहौर.
अंजन श्रीवास्तव अभिनेता के साथ एक बैंकर भी थे अंजन श्रीवास्तव कि किसी काम से संबंधित अमिताभ बच्चन से मिलने गए तो फौरन खड़े हो गए और उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं आपके पैसे जल्द ही लौटा दूंगा तो उन्होंने कहा की मैं इस मामले में नहीं आया हूं दरअसल आपके मुनीम से चूक हुई है उसके संबंधित आया हूं।
अगर उनसे गलती हो सकती है तो आप से भी गलती हो सकती है मैं जानता हूं कि आप हमारे पैसे जल्दी लौटा देंगे अंजनी श्रीवास्तव में अपने बैंक में उनसे कोई कार्रवाई या मुकदमा दायर न करने के लिए सलाह दी और धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन ने वह सारे पैसे लौटा दिए.
जया बच्चन ने तोड़े संपर्क :
2000 के दशक में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति से टेलीविजन पर वापसी की और कोई हिट फिल्में विधि तो वह प्रॉब्लम से छुटकारा पाने में सफल रहे. अंजन एक इंटरव्यू मे बताते हे की उन्हे आश्चर्य तब हुआ जब वह अपने पुराने दोस्तों से दूरी बनाने लगे ,
और धीरे धीरे रिश्ता भी तोड़ दिया अनजन कहते हैं जया बच्चन उन्हे होली के समारोह मे उन्हे निमंत्रण दिया करती थी और वह भी धीरे धीरे कम होने लगा और उनका संपर्क खत्म हो गया अंजन श्रीवास्तव कहते हैं की वह उनके साथ बिताए हुए पल कभी नहीं भूल सकते हो हमेशा उनका आभार व्यक्त करते हैं समय के साथ बदलाव होना अनिवार्य है.
Read more : Project k prabhas look out : दीपिका के बाद प्रभास का लुक हुआ रिलीज दर्शक हुए इंप्रेस
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein