OMG 2 Trailer Release : पंकज त्रिपाठी लड़ेंगे खुद का केस, साथ देंगे शिव दूत अक्षय कुमार.

0

आखिरकार इंतजार खत्म ही हो गया मोस्ट अवेटेड मूवी ओएमजी 2 का ट्रेलर फाइनली आज 11:00 बजे यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, 2012 में रिलीज हुई फिल्म omg को दर्शकों ने भर भर के प्यार दीया और वह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी, और इसी के सेकंड पार्ट Omg 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने अक्षय और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को काफी पसंद किया, मेकर्स ने इस ट्रेलर को बीते मंगलवार को रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन नितिन देसाई के असमय निधन से इसे स्थगित किया गया.


omg 2 release date-omg 2 – oh my god! 2-cast of omg 2-omg 2 trailer-omg 2 release date 2023-omg 2 story hindi


 Read more : Project k prabhas look out : दीपिका के बाद प्रभास का लुक हुआ रिलीज दर्शक हुए इंप्रेस

शिव दूध और शिव भक्त की जोड़ी : 


फिल्म में अक्षय कुमार को शिवदूत की भूमिका में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उन्हें इस अवस्था में देखकर लोग हर हर महादेव की जय जयकार कर रहे हैं इस ट्रेलर को देखकर यह तो साबित हो चुका है कि यह फिल्म एडल्ट एजुकेशन के मुद्दों को उठा ती है और इसी के तहत पंकज त्रिपाठी अपना खुद का केस लड़ते हैं और अक्षय कुमार उनका साथ देते हैं.



omg 2 release date-omg 2 – oh my god! 2-cast of omg 2-omg 2 trailer-omg 2 release date 2023-omg 2 story hindi

Read more : Tejas Release date : तेजस से करेंगी बॉलीवुड में वापसी पायलट की भूमिके में दिखेगी क्वीन कंगना राणावत.


ओएमजी टू ट्रेलर है बहुत खास :


इस ट्रेलर की शुरूआत भगवान शिव के स्वरूप से होती है और वह कहते हैं अपनी आवाज में कि नंदी मेरे भक्तों पर विपदा वाले हैं कि ऐसे किसी शिवगण को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सकें, और फिर कहानी शुरू होती है एक साधारण परिवार से जहां पंकज त्रिपाठी के बेटे के साथ स्कूल में घटना घटित होती है.



omg 2 release date-omg 2 – oh my god! 2-cast of omg 2-omg 2 trailer-omg 2 release date 2023-omg 2 story hindi- gadar 2 vs omg 2


जिससे वह बदनामी के डर से आत्महत्या करने निकल जाता है,  जिससे उसके पिता पंकज त्रिपाठी अदालत में अपना मुकदमा लड़ने खुद चला जाता है कांति शरण मुगदल यांनी पंकज त्रिपाठी भगवान शिव पर अपरंपार आस्था के कारण शिवगण के रूप में अक्षय कुमार उनकी सहायता करने पहुंच जाते हैं फिल्म में वकील के किरदार में यामी गौतम काफी जच रही है. अक्षय कुमार का भगवान शिवदूत का किरदार उनके माथे पर लगाया हुआ भस्मा और लंबी जटाओं के साथ लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है.


Read more : jawan prevue out : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का भोकाल,जवान के प्रीव्यू ने किया फैन के दिलों पर राज.


रामायण के पात्र अरुण गोविल ने भी प्रिंसिपल का किरदार बढ़िया निभाया है ओवरऑल इस  फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज और इस फिल्म टक्कर सनी देओल के गदर 2 के साथ होगी, और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के साथ भी फिल्म का क्लेश होने वाला है.




Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top