प्रभास श्रुति हसन की फिल्म सालार सिनेमाघर में 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने रिलीज होते ही धड़ाधड़ सब रिकॉर्ड तोड़ दिए यह फिल्म इस साल 2023 की सबसे बडी ओपनर साबित हुई, बाहुबली के बाद प्रभास की यह दूसरी फिल्म है जो हिट साबित हुई, इससे पहले आदि पुरुष और साहू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, फिल्म के रिव्यू से दर्शकों का इस फिल्म के प्रति अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. तो जानते हैं इस फिल्म का बॉक्स आफिस कलेक्शन
Read more : Animal Box office collection : दुनिया भर में हो रहा है एनिमल का कारोबार बाप बेटे का जलवा बरकरार.
Saalar box office collection :
प्रभास की फिल्म सालार केस फायर पार्ट 1 ने बॉक्स आफिस को हिला डाला हे, इस फिल्म को सोशल मीडिया में दर्शको का अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिल रहा हे. पहले ही दिन इस फिल्म के टिकट तकरीबन 22 लाख के आसपास बिक गए थे 17 लाख टिकट तेलगु लैंग्वेज, में बीके 2 लाख टिकट हिंदी लैंग्वेज में बीके, और 4 लाख तमिल में बिक चुके थे.
इस फिल्म ने पहले दिन ही 95 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग करके बॉक्स ऑफिस को हिला डाला इस फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 178 करोड़ रुपए का हुआ हे रविवार को इसलिए 62 करोड़ का कारोबार किया और फिल्म ने सोमवार को 42 करोड़ का कलेक्शन के इसी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड रुपए हो चुके हैं. रिपोर्ट के माने इस फिल्म का बजेट तकरीबन 270 से 300 करोड़ के आसपास हे.
Saalar ki kahani :
सालार की कहानी खानसार के ईद गिर्द घूमती हुई नजर आती है वर्धा और देवा एक दूसरे के जिगरी दोस्तो की यह कहानी है इन दोनो के बचपन में कुछ घटना घटित होती है उसके चलते देवा अपने दोस्त वर्धा का एहसान चुकाने शहर से विदा होता है.
Read more : Ganpath box office collection : गणपत बॉक्स ऑफिस पर हुई नाकामियाब लाखों कमाने में भी हो रही है संघर्ष,
वर्धा को खनसार का तख्ता दिया जाता है लेकिन कुछ कबीलो के सरदार को यह पसंद नही होता है इसके चलते षडयंत्र रचा जाता है और अपनी सेना को लेकर वर्धा पर आक्रमण करने आते हैं और वर्धा के पास सेना के नाम पर सिर्फ देवा होता है और दोनो दोस्त अपने दुश्मनों से किस तरह लड़ते हैं यह इस फिल्म में दिखाया हे.
Film ki cast :
सालार फिल्म प्रशांत नील के डायरेक्शन मैं बनी है इस फिल्म को दुनिया भर में 6000 स्क्रीन पर दिखाया गया है इस फिल्म का ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर यह फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुकी है शाहरुख खान की पठान लिस्ट में से बाहर हो चुकी है.
Read more : jawan box office collection : बॉक्स ऑफिस पर चला जवान का डंका हर तरफ शाहरुख खान का बोलबाला
फिल्म की कास्ट की बात करे तो प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू हमे अहम रोल में दिखाई दे रहे हे.
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी हो तो नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर जरूर देखे.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein