सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी ने गुरुवार 21 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक दी है, शाहरुख खान की इस साल 2023 की यह तीसरी फिल्म है इस फिल्म को रिलीज होते ही अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन प्रशांत नील की सालार के सामने इसकी एक न चली शाहरुख खान की जवान और पठान को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला और दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई शायद डंकी इसकी नजदीक पहुंचे, तो जानते हैं डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Read more : Saalar box office coollection : सालार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई
Dunki box office collection :
राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दुनिया भर में अच्छा रिस्पांस मिला है.
इससे पहले राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस पीके 3 ईडियट्स जेसी सुपरहिट फिल्में की और डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने अपनी एक खास जगह बना ली है एडवांस बुकिंग के दौरान इस फिल्म को 15 पॉइंट 41 करोड़ का फायदा हुआ.
Read more : awan box office collection : बॉक्स ऑफिस पर चला जवान का डंका हर तरफ शाहरुख खान का बोलबाला
इस फिल्म ने गुरुवार ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन प्रशांत नील की सालार के सामने इस फिल्म के कलेक्शन में 30% की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन तीसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में इजाफा हुआ और 28 करोड़ का कलेक्शन किया पांचवें दिन फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया सेकलिंक की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें दिन यानि सोमवार को डंकी ने 22.50 करोड़ का कारोबार किया देखा जाए तो फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन क्रोस कर दिया है.
Dunki star cast :
राजकुमार हिरानी के निदर्शक मे बनी यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर हे दुनिया भर में इस फिल्म को 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया जहां सालार की बात करें तो सालार को 6000 स्क्रीन मिली है यह फिल्म सालार का मुकाबला तो नहीं कर पाए लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया है.
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं साथ में तापसी पन्नू विकी कौशल बोमन ईरानी सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है अगर अब तक अपनी यह फिल्म नहीं देखी है तो नजदीकी सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म का लुफ्त उठाए.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein