बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को गणतंत्र के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी हे. और इस फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी हद तक बढ़ चुका था। लेकिन यह फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिस तरह से दर्शकों की इस पर उम्मीद थी, फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े लगातार ऊपर नीचे घट रहे हैं, इसे यह साबित होता है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डगमगा रही है. तो जानते ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में,
Read more :
Dunki box office collection : शाहरुख खान की डंकी सालार के आगे हुई फीकी आईए जानते हैं कलेक्शन.
fighter box office collection :
रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर देश भक्ति पर आधारित है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 22 करोड़ से ओपनिंग की और पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 146 करोड़ का बिजनेस किया फिल्म ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन में 5.75 करोड़ की कमाई की जिसमें -4.7% की गिरावट दर्जी हुईं, इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 46 करोड़ का कारोबार किया, तीसरे शनिवार इस फिल्म ने 3.65 करोड़ की कमाई की.
और सोमवार को 1.10 करोड़ का बिजनेस किया इस फिल्म ने अब तक भारत मे 200 करोड रुपए क्रॉस कर दिए हैं और दुनिया भर में 330 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.
Read more : Saalar box office coollection : सालार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई
फिल्म की कहानी :
इस फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए है. फिल्म में स्क्वार्डन लीडर शमशेर पठानिया और स्क्वार्डन लीडर मीनल राठौर इन किरदारों को रितिक और दीपिका ने निभाया है यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित की गई है पाकिस्तान आर्मी जेशे मोहम्मद को कैसे सपोर्ट करती है, और भारतीय वायु सेना आतंकवादियों को अपने तरीके से कैसे मुंह तोड़ जवाब देती है यह फिल्में दिखाया गया है इस फिल्म में सोंग्स और इमोशंस भर भर के आपको देखने को मिलेंगे.
Film ki star cast :
फाइटर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हे इन्होंने इससे पहले मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और वॉर जैसी फिल्में की थी. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई है और इस फिल्म का बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा हे इस फिल्म को दुनिया भर में 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रितिक रोशन दीपिका पादुकोण अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर अक्षय ओबेरॉय संजीदा शेख तलत अजीम प्रद्युम्न शुक्ला और अन्य कलाकार हमे नजर आए हे. और अगर आप रितिक रोशन के फैन है तो जरूर अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर फिल्म को देखिए.
Read more : Animal Box office collection : दुनिया भर में हो रहा है एनिमल का कारोबार बाप बेटे का जलवा बरकरार.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein