बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म आजाद 17 जनवरी यानी आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दोनों ही स्टार किड्स ने अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर बिखरने पर मजबूर कर दिया है, दोस्तों इस फिल्म की मार्केटिंग काफी अच्छी तरीके से की गई है, फिल्म का ट्रेलर्स रिलीज होते ही दर्शकों का इस फिल्म के प्रति रिस्पांस काफी हद तक देखने को मिल रहा था, क्योंकि जिस तरह स्टार किड्स की फिल्मे रिलीज होती हैं और कुछ हद तक चल नहीं पाती क्योंकि उनकी स्पर्धा अपने मां बापो से की जाती है, ऐसे ही दो स्टार किड्स अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में कदम रखा है, तो कैसी रही है फिल्म आगे हम जानते हैं.
Read more : Fateh movie review : सोनू सूद की फतेह ने सिनेमाघर में फतेह कर दी है, ऐसा रहा दर्शकों का रिस्पॉन्स.
Azaad review :
राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद रिलीज होते ही दर्शकों ने सिनेमाघर का रुख मोड़ लिया, यह फिल्म जो है वह ब्रिटिश टाइम के काल की है जिस वक्त अंग्रेज हम पर राज किया करते थे, फिल्म में अजय देवगन ने भी अच्छी भूमिका निभाई है उन्होंने विक्रम सिंह के किरदार में अच्छा काम किया है. उनके पास एक घोड़ा होता है जिसका नाम आजाद होता है, गोविंद ( अमन देवगन)को आजाद काफी पसंद आता है और उसके चलते वह उसे घोड़े पर अपना काबू पाने के लिए कोशिश करने लगता है,
लेकिन उसे काबू में करना काफी मुश्किल होता है फिर कहीं अभ्यास के बाद वह उसे पर काबू कर लेता है, और अंग्रेजों के खिलाफ भ्रष्ट जमींदारों का विद्रोह के साथ उनसे लड़ने के लिए तैयार हो जाता है, राशा थडानी ने जानकी देवी का किरदार निभाया है जो जमींदार की बेटी होती है. कैसे गोविंदा और जानकी की लव स्टोरी आगे बढ़ती है और इनमें क्या ट्विस्ट आता है यह देखने के लिए आपको सिनेमाघर तक जाना होगा
Movie cast : Game changer Review : राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 3 साल बाद लौटे सिल्वर स्क्रीन पर जानते इसका रिव्यु,
अभिषेक कपूर की डायरेक्शन में बनी आजाद को दर्शकों ने रिस्पांस तो अच्छा दिया हे, अक्सर ऐसी फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छी रहती है जिस वजह से कैमरे में फिल्म में खूबसूरत शॉट देखने को मिलते है फिल्म में एक्शंस और इमोशंस अच्छी तरह से दिखाया गया है जिस वजह से आप बोर नहीं होते,
फिल्म का आइटम सॉन्ग उई अम्मा और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा फिल्म की कास्ट की बात करें तो अमन देवगन राशा थडानी अजय देवगन सहित हमें डायना पेंटी मोहित मलिक जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं, फिल्म को प्रोड्यूस अजय देवगन नहीं किया है फिल्म को दुनिया भर में 1100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है अगर अपनी यह फिल्म अभी तक देखी नहीं है तो नजदीकी सिनेमा घर में जाकर देखिएगा.
Read more : heeramandi rewiew in hindi : भंसाली कि हीरमंडी हे चर्चे मे दर्शकों ने किया दिल खोल के स्वागत .
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein