कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघर मे रिलीज कर दी गई है, फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म को आप 99 रुपए में आप थिएटर में देख सकते हैं. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनौत ने खुद को डाला है, और उनके जीवन पर यह बायोग्राफी कंगना रनौत ने बड़े पर्दे पर उतारी है, नो डाउट कंगना रनौत एक बेहतरीन कलाकार है उन्होंने अपने करियर में अच्छे फ़िल्में की हे और कई अच्छे किरदार निभाया हैं,
लेकिन इस फिल्म में कंगना ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है फिल्म को रिलीज होने के लिए काफी टाइम लगा सेंसर के कुछ नियमों के आधार पर इस फिल्म में कई काट छाट करने के बाद इस फिल्म को सिनेमाघर तक पहुंचा है. फिल्म को रिलीज करने के लिए कंगना को काफी दिक्कत आए लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद उनकी यह मेहनत सफल हुई. तो जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी,
Read more : Azaad movie review : बॉलीवुड स्टार किड्स की फिल्म आजाद को दर्शकों ने दिया इस तरह प्रतिसाद,
इमरजेंसी की कहानी :
फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो फिल्म में इंदिरा गांधी के जीवन की पूरी कहानी दिखाई गई है परिवार बढ़ा या सत्ता जनता बडी या कुर्सी इस फिल्म में पॉलिटिक्स कूट-कूट कर दिखाई गई हे फिल्म की शुरुवात एक छोटी सी बच्ची से शुरू होती है जो अपने दादा के पास रहती है, बड़े होने के बाद कैसे वह सत्ता में जाती है, कैसे उन्होंने इस देश में इमरजेंसी लगाई थी,
फिल्म की कास्ट। :
इस फिल्म के जरिए बहुत से लोगों को पता है कि, आज के बच्चों को इंदिरा गांधी या उस दौर के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, इस फिल्म के ऊपर कोई किताबें आ चुकी है कोई डाक्यूमेंट्री बन चुकी है. पॉलिटिक्स के बारे में अगर किसी को जानकारी नहीं है तो उसे इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए. फिल्म में कास्ट बेहतरीन है,
अनुपम खेर जूनियर जेपी नारायण का रोल बहुत ही बेहतरीन निभाया है, महिमा चौधरी पुपुल जयकर के रोल में अच्छी लगती है, संजय गांधी के रोल में विशाल नायर और अटल जी के रोल में श्रेयस तलपड़े ने भी एक बेहतरीन रोल निभाया है सतीश कौशिक जी ने भी बाबू जगजीवन का किरदार अच्छा निभाया हे इस फिल्म को कंप्लीट पॉलिटिक्स के ऊपर बनाया गया है जिसे आज के जनरेशन को एक बार जरूर देखना होगा.
Read more : Game changer Review : राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 3 साल बाद लौटे सिल्वर स्क्रीन पर जानते इसका रिव्यु,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein