बॉलीवुड के सुपरस्टार विकी कौशल और साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदांना फिल्म छावा को लेकर काफी सुर्खियों में है, यह फिल्म मराठा साम्राज्य छत्रपति संभाजी महाराज के कहानी पर दर्शाई गई है, यह पीरियड ड्रामा फिल्म का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने यूट्यूब पर 22 जनवरी को रिलीज किया गया है. यह धमाकेदार ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटमेंट में दिखाई दे रहे हैं, विकी कौशल इस ट्रेलर में शेर की तरह दहाड़ ते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही रोंगटे खड़े कर देने वाला डायलॉग इस फिल्म की एक्साइटमेंट को दो गुना कर दिया है, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विकी कौशल ने अपने आप को परफेक्ट ढंग से डाला है.
Read more : मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी का देहांत हो चुका है. 73 साल की उम्र में उनके निधन पर एक्टर अनुपम ने शोक जाहिर किया.
Chaavaa movie Cast :
कुछ दिन पहले मेकर्स ने इस ट्रेलर के बारे में घोषणा की थी और तब से इस फिल्म का ट्रेलर के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फाइनली 22 जनवरी को मैडॉक फिल्म ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर इस ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. दोस्तों फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में हमें अक्षय खन्ना औरंगजेब के भूमिका में खतरनाक नजर आ रहे हैं.
फिल्म में उनके अलावा आशुतोष राणा डायना पेंटी दिव्या दत्त भी रहेंगे इस फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजान ने किया है जिन्होंने मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म श्री 2 का प्रोड्यूस किया था मैडॉक फिल्म के बैनर तले डायरेक्शन लक्ष्मण उत्तेकर करते हुए नजर आएंगे,
छावां कब रिलीज होगी :
दोस्तों हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर में विकी कौशल और रश्मिका मंदांना हमें ट्रेलर लॉन्च के दिन नजर आए थे, मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भगवान के सामने माथा टेका और रश्मिका मंडाना को लंगड़ाते हुए व्हीलचेयर पर देखा गया था, सोर्सेस की माने बताया जा रहा है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर के शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी.
छावा फिल्म को बीते साल दिसंबर को ही रिलीज किया जाना था लेकिन द बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे धकेला गया और फाइनली इसकी रिलीज डेट आ चुकी है और यह फिल्म हमें 14 फरवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघर में दिखेगी.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein