बोनी कपूर की नो एंट्री फिल्म 2005 को रिलीज हुई थी. हंसी से लोटपोट कर देने वाली फिल्म का अब सीक्वल आ रहा है और इस फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी हद तक बढ़ चुका है, क्योंकि फिल्म के सिक्वल बनने के लिए इतना टाइम क्यों लगा ऐसा दर्शकों का मानना है फिल्म के दूसरे पाठ के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म में नई कास्ट को एंट्री मिलने वाली है नो एंट्री 2 के निर्माता बोनी कपूर ही रहेंगे, इस फिल्म पर अभी काम शुरू हो चुका है, यह फिल्म इस साल 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी,
Read more : Chaavaa : अक्षय खन्ना का खूंखार फर्स्ट लुक हुआ वायरल औरंगजेब की किरदार में नजर आए,
नो एंट्री 2 में यह रहेंगे एक्टर्स :
बोनी कपूर की नो एंट्री 2 फिल्म में नए एक्टर्स नजर आने वाले हैं पुराने एक्टर्स में सलमान खान अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आए थे एक्टर्स में लारा दत्ता बिपाशा बसु और ईशा देओल सहित कई कलाकार थे. इस पुरानी फिल्म में कॉमेडी के चलते यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बस चुकी है और इसी फिल्म के सीक्वल पर दर्शकों की काफी उम्मीदें हैं,
नो एंट्री 2 निर्देशन अनिल बज्मी करेंगे जिन्होंने ब्लॉकबस्टर मूवी श्री 2 का किया था इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो हमें फिल्म में नए स्तर के तौर पर वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर यह डबल रोल में नजर आने वाले हैं और सोर्सेज की मां ने फिल्म में 9 हीरोइन शामिल होंगी जिन पर अभी काम चल रहा है,
Read more : Loveyapa update : खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा जो लव टुडे की रीमेक है, क्या है दोनों के किरदार
कब रिलीज होगी नो एंट्री 2 :
नो एंट्री के रिलीज पर जो अपडेट आया है उसमें यह फिल्म हमें 2025 सितंबर तक सिनेमाघर में आ सकती है बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में हमें नए तरीके की कॉमेडी नजर आने वाली है जिनका खुलासा खुद बोनी कपूर ने किया है कि इस फिल्म का सीक्वल अच्छा होने वाला है पहले के मुकाबले,
फिल्म का सीक्वल बनने में 20 साल लगे हैं हमें पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म का शेड्यूल समय पर पूरा होगा, और जल्द ही यह फिल्म हमें सितंबर तक सिनेमा घर में रिलीज होती हुई दिखाई देगी.
Read more : Kannappa release date : हाथों में त्रिशूल लिए महादेव के लूक में नजर आए अक्षय कुमार गजब का मेकओवर,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein