कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर 17 जनवरी को रिलीज हुई थी, यह फिल्म बड़ी विवादों के तले घिरी हुई थी, इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा रहा था पंजाब में भी इस फिल्म के प्रति विरोध किया गया है, लेकिन इतने विरोध और विवादों के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
इस फिल्म का क्लेश राशा थडानी और अमन देवगन के डेब्यू फिल्म आजाद से हुआ है, रामचरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह भी इस रेस में शामिल है इन सबके बावजूद भी इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने अपना जलवा कायम रखा, और संडे को धमाकेदार बिजनेस किया तो जानते हे इस फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है,
Emgergency box office collection :
फिल्म इमरजेंसी को डायरेक्ट कंगना रनौत ने खुद ही किया है. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में दर्शकों ने कंगना के एक्टिंग को सहारायां है इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही दिन 2.5 करोड़ का खाता खोला था, इसे फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली,
दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया, इससे फिल्म के कारोबार में 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 4.35 करोड़ का कारोबार किया जिससे इस फिल्म को संडे का फायदा जरूर मिला है, और इसी के साथ इस फिल्म का अगर टोटल कलेक्शन की बात करें तो 10.45 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है.
Emergency cast & budget :
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अभिनय किया है, इस किरदार के प्रति दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ भी की है और इस फिल्म के प्रति उनकी मेहनत भी नजर आ रही है, इस फिल्म में कंगना रनौत यानी इंदिरा गांधी ने आपातकाल यानी इमरजेंसी लगाई है, जिस वजह से इस मूवी का पंजाब में काफी विरोध हो रहा है,
इस फिल्म की कास्ट में हमें अनुपम खेर कंगना रनौत मनीषा कोइराला महिमा चौधरी मिलिंद सोमन सतीश कौशिक सहित श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आए हैं, और फिल्म की अगर बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 60 करोड़ रूपया बताया जा रहा है.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein