Sky force review : देशभक्ति के इस फिल्म को सलाम भारत पाक विरुद्ध अक्षय और वीर पहरिया ने दिखाई अपनी हिम्मत,

0

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और न्यू कमर्स वीर पहरिया की फिल्म स्काइप फोर्स दर्शकों के बीच आ चुकी है, फिल्म के ट्रेलर में पाक विरुद्ध जो जंग का ऐलान किया है उसे देखकर हर एक देशवासियों को अपने देश के प्रति लगाव और भी बढ़ जाएगा  स्काई फोर्स में हमें वायु सेवा के बहादुरी और उनके संघर्ष का नजारा देखने मिलेगा जो एक दिल छू लेने वाला होगा, यह एक श्रद्धांजलि है गणतंत्र के दिवस पर फिल्में हमें लड़ाकू विमान के साथ जोरदार और दमदार एक्शन देखने मिलने वाला है.


sky force review sky force review - Google Search sky force review in hindi Switch to this tab sky force review indian express sky force review imdb sky force review koimoi sky force review ndtv sky force review reddit sky force review toi sky force review taran adarsh strike force review

Read more : Emergency movie review : इमरजेंसी फिल्म में कंगना की एक्टिंग का लगा तड़का दर्शकों ने कहा इंदिरा गांधी ही हे सामने,


पाकिस्तानियों ने भारत के साथ अशांति फैलाने का जो दुस्साहस किया है उसी का मुंह तो जवाब हमें इस फिल्म के जारी है देखने को मिलने वाले फिल्में अक्षय कुमार की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. देशभक्ति के रोल में उन्होंने अपने आप को डाल दिया है, इससे पहले उनकी कई देशभक्ति पर फिल्में आई है और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की 26 जनवरी के मौके पर आई यह फिल्में अक्षय कुमार ने हमें इस बात से रूबरू करवाया है कि हमें यह आजादी आसानी से नहीं मिली है, इस आजादी के लिए कई देश सिपाहियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी हे जिससे हम खुली सांस ले पा रहे हैं.



 Sky force kahani :


स्काई फोर्स की कहानी की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा रहा है जब से भारत से पाकिस्तान का बटवारा हुआ है, तब से इन दोनों देशों के बीच अनबन लगी रहती है भारत की एक खासियत है कि कभी भारत ने पहले किसी भी देश पर आक्रमण किया हो या दुस्साहस किया हो यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जो 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली एयर स्ट्राइक हुई थी, जिसमें हमारा एक सिपाही स्क्वाडन लीडर टी विजया लापता हुए थे,



फिल्म की कहानी शुरू होती है ओम आहूजा से जो पाकिस्तान के वीर कमांडर अहमद शेख से पूछताछ करते हैं तो उन्हें उसे बात का पता चलता है कि 1965 के पाकिस्तान पर भारत की तरफ से जो पहले स्ट्राइक हुआ था उसमें हमारा जांबाज सिपाही स्क्वाडन लीडर लापता हुआ है किसी वजह से उनकी खोज बंद कर दी गई थी उनकी पत्नी के कहे जाने पर ओम आहूजा उनकी खोज करने का जिम्मा लेते हैं, और यह कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई हमें नजर आती है ओम आहूजा स्क्वाड्रन लीडर को पता लगाने में सफल होते हैं या नहीं यह देखने के लिए आपको फिल्म जरूर देखनी होगी. 



sky force review sky force review - Google Search sky force review in hindi Switch to this tab sky force review indian express sky force review imdb sky force review koimoi sky force review ndtv sky force review reddit sky force review toi sky force review taran adarsh strike force review


Read more : Azaad movie review : बॉलीवुड स्टार किड्स की फिल्म आजाद को दर्शकों ने दिया इस तरह प्रतिसाद,


फिल्म में एक्टिंग :  


हम सभी जानते हैं अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फिट स्टार में से एक है, वह किसी भी रोल में अपने आप को डाल देते हैं, ऐसे ही विंग कमांडर के रोल में अक्षय कुमार दर्शकों ने काफी पसंद किया है उन्होंने अपने डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन से फिल्म में जान डाल दिया हे कुछ जगह इमोशनल सीन में भावुक होकर  हृदय स्पर्शी एक्टिंग कि हे, इस फिल्म के लिए फिटनेस की भी जरूरत थी, जिसमें अक्षय कुमार फिट बैठे हैं, कुल मिलाकर उनकी इस फिल्म में एक्टिंग देखकर दर्शकों का दिल जीत लिया है.




न्यू कमर्स वीर पहरिया ने भी अपने पहले ही फिल्म में जो कॉन्फिडेंस दिया है, उनके डायलॉग डिलीवरी के जरिए उसे यह साबित होता है कि वह एक मंजे हुए कलाकार है फिल्म में सारा अली खान ने उनकी पत्नी का अभिनय किया है एक खट्टी मीठी चुलबुली लड़की के अलावा इस फिल्म में गंभीरता का रोल करना सारा अली खान के लिए एक चैलेंज था लेकिन वे दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी उतरी, फिल्म शरद केलकर ने भी अपनी किरदार के साथ न्याय किया है.



डायरेक्शन और म्यूजिक  :


फिल्म के निदेशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने फिल्म को एक अच्छी तरह कैसे पर्दे पर उतारी है इससे पहले स्त्री 2 के निर्देशन में अभिषेक कपूर और कौशिक ने फिल्म को हिट कर कर अपनी एक नई जगह बनाई है, अज्जमा बॉयप्पा देवरिया के बहादुरी पर इस फिल्म की कहानी का सार है, जो अकेले पाकिस्तानी एयरफोर्स पर भारी पड़ा था फिल्म में एक अच्छी स्क्रीनप्ले के साथ वीएफएक्स भी किया गया है. जिससे स्क्रीन पर से हमारी नजर नहीं हटती,



sky force review sky force review - Google Search sky force review in hindi Switch to this tab sky force review indian express sky force review imdb sky force review koimoi sky force review ndtv sky force review reddit sky force review toi sky force review taran adarsh strike force review


Read more : Fateh movie review : सोनू सूद की फतेह ने सिनेमाघर में फतेह कर दी है, ऐसा रहा दर्शकों का रिस्पॉन्स.



फिल्म संगीत की बात करें तो लता मंगेशकर जी द्वारा गया गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी यह गीत आज भी सुनकर लोग भावुक जाते हैं फिल्म में तनिष्क बागची ने फिल्म के म्यूजिक की कमान संभाली है बॉलीवुड में कहीं एक्शन और थ्रिलर फिल्म में रिलीज होती है लेकिन देशभक्ति के ऊपर बहुत ही कम फिल्में बनाई जाती है, और ऐसी फिल्मों को देखना हमारे लिए एक गर्व की बात है जो अपने साथियों के लिए जान कुर्बान कर देता है, 24 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी, गणतंत्र के दिवस के मौके पर आई इस फिल्म को हमें थिएटर में जाकर जरूर देखना होगा.


Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top