मेरे हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर शनिवार को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है मेकर्स ने इस ट्रेलर के जरिए कॉमेडी और ड्रामा भर भर के दिखाया गया है यह एक लव ट्रायंगल ही नहीं बल्कि एक सर्कल हे जिसमें रोमांस भर भर के देखने को मिलेगा, दोनों बीवियों के बीच में अर्जुन कपूर कैसे फसते हैं इस ट्रेलर में दिखाया गया है दोनों ही अर्जुन कपूर को पाने के लिए मेहनत करती है लेकिन इन दोनों में से कौन बनेगी अर्जुन कपूर की पत्नी इसके लिए आपको फिल्म रिलीज होने तक वेट करना पड़ेगा.
Read more : Dhum dham trailer : धूमधाम के ट्रेलर में यामी गौतम ने दिखाया अपना असली रूप देख कर चौक हुए प्रतिक गांधी
Mere husband ki biwi release date :
अर्जुन कपूर एक बेहतरीन कलाकार है इसमें कोई दोहराया नहीं उनकी पिछली फिल्म सिंघम अगेन में जिस तरह उन्होंने खतरनाक विलन का किरदार निभाया है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है, उसे देखकर यह साबित होता है कि उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा इंडस्ट्री में मनवाया है हाल ही में इस फिल्म का 31 जनवरी को पोस्टर रिलीज किया गया था,
उसमें लिखा था यह लव ट्रायंगल ही नहीं बल्कि एक सर्कल है, तो यह देखना लाजमी है कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर देखने मिलेगी ट्रेलर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है तो यह फिल्म हमें 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में दिखेगी.
Read more : Tere ishq me teaser : धडाकेबाज एक्शन करते हुए दिखे धनुष टीजर में क्या रंग लाती है उनकी अधूरी प्रेम कहानी,
फिल्म की कास्ट :
इस फिल्म का ट्रेलर पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर बनाया गया है यह कंप्लीट कॉमेडी पैकेज फिल्म होने वाली है जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है इस फिल्म का प्रोड्यूस की बात करें तो जैकी भगनानी ने और वासु भगनानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है इस फिल्म के कास्ट के तौर पर हमें अर्जुन कपूर रकुल प्रीत सिंह भूमि पेडणेकर आदित्य सील शक्ति कपूर और स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल नजर आने वाले हैं दोदो बीवियों के बीच में फंसने वाले हस्बैंड की कहानी देखने के लिए आपको 21 फरवरी तक वेट करना होगा.
Read more : Tere ishq me teaser : धडाकेबाज एक्शन करते हुए दिखे धनुष टीजर में क्या रंग लाती है उनकी अधूरी प्रेम कहानी,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein