Dhum dham trailer : धूमधाम के ट्रेलर में यामी गौतम ने दिखाया अपना असली रूप देख कर चौक हुए प्रतिक गांधी,

0

 हर्षद मेहता 1992 स्कैम स्टार प्रतीक गांधी, और सुपरस्टार यामी गौतमी अपनी अपकमिंग फिल्म धूम धाम को लेकर चर्चा में है, जिसका ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज हो चुका है. फिल्म में यामी गौतम का एक अलग ही रूप देखने को मिला है जिसकी झलक हम ट्रेलर में देख चुके हैं, यामी गौतम एक बेहतरीन अभिनेत्री है, जिनकी  हमने कई फिल्मों में अपने किरदार से छाप छोड़ी हे चाहे वह आर्टिकल 370 हो या ओमजी 2 उन्होंने हर एक फिल्म में अपना एक अलग अवतार दिखाया है, जिससे दर्शक काफी पसंद करते हैं ऐसे ही 1992 हर्षद मेहता स्कैम में प्रतीक गांधी ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी की बेस्ट वेब सीरीज में से एक हे, 



 धूम धाम ट्रेलर की कॉमेडी : 


दमदम ट्रेलर में यामी गौतम ने कोयल का किरदार निभाया है, और प्रतीक गांधी ने वीर नाम के गुजराती लड़के का ट्रेलर में हमें भाग दौड़ दिखाया गया है, जिसमें सुहागरात के दिन ही गोली चलने की आवाज आती है, गोली की अचानक फायरिंग से प्रतीक गांधी दरवाजा खोलते हैं और उनके सामने एजाज़ खान नेगेटिव रोल में नजर आए हे और चार्ली कहां है यह डायलॉग कहते ही प्रतीक गांधी कंफ्यूज हो जाता है और कहते हैं,



कौन चार्ली यही से मूवी में ट्विस्ट आता है अपनी पत्नी यानी कोयल को गोली चलाना देखकर वीर अचंभित हो जाता है और दुश्मनों के साथ फाइट करते हुए और तेजी से गाड़ी चलाते हुए उसका अनोखा रूप वीर के लिए एक नया अनुभव होता है,  फिल्मी में  कॉमेडी भर भर के देखने को मिलने वाली है. 


Dhum dham trailer dhoom dhaam movie release date dhoom dhaam movie download dhoom dhaam movie ott dhoom dhaam movie ott release date dhoom dhaam telugu movie ott dhoom dhaam in hindi dhoom dhaam movie release date netflix dhoom dhaam netflix release date

Read more : No entry 2 update : नो एंट्री के सीक्वल में नहीं होंगे ओरिजिनल स्टार वरुण अर्जुन और दिलजीत करेंगे मस्ती,




फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट : 


धूमधाम फिल्म की ट्रेलर में यामी गौतम और प्रदीप गांधी में लीड रोल में नजर आए, इस फिल्म में यामी गौतम ने पूरी लाइमलाइट ली है एक बहादुर और धाकड़ किरदार उन्होंने निभाया है और प्रति गांधी हमें गुजराती वीर नाम के एक लड़की के किरदार में नजर आए जो थोड़ा डरपोक दिखाया गया है,



यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और इसका डायरेक्शन ऋषभ सेठ ने किया है फिल्म की प्रोड्यूसर की बात करें तो इस फिल्म में ज्योति देशपांडे आदित्याधर और लोकेश धर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है जिन्होंने आर्टिकल 370 को भी किया था फिल्में यामी का चुलबुला और धाकड़ अवतार देखने के लिए आपको 14 फरवरी तक वेट करना होगा.


Read more : chaavaa trailer release : विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में छाए हुए हे रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन,



Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top