साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड सुपरस्टार कृति सनोन की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर हाली में रिलीज हुआ है, इससे पहले रिलीज हुआ टीजर में मिस्ट्री गर्ल का सस्पेंस क्रिएट किया गया था लेकिन अभी से पर्दा फास्ट हो चुका है, इस फिल्म का टीजर डेढ़ साल पहले रिलीज किया गया था जिसमें धनुष हमें बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ भागते हुए नजर आ रहे, एक बोतल के साथ जिसमें आग लगी है.
Read more : No entry 2 update : नो एंट्री के सीक्वल में नहीं होंगे ओरिजिनल स्टार वरुण अर्जुन और दिलजीत करेंगे मस्ती,
इस फिल्म की अपडेट के बारे में दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं, क्योंकि इस फिल्म का टीजर हर एक सस्पेंस से पर्दा उठा रहा है, यह तो जाहिर है की फिल्मेंमें दोनों की लव स्टोरी एक नया मोड़ लेने वाली है, या अधूरी रह जाती है इसके लिए हमें फिल्म का वेट करना होगा.
फिल्म की रिलीज डेट :
आनंद एल राय और धनुष 12 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे इससे पहले रांझणा मे बतौर निर्देशक आनंदे एल राय और धनुष एक साथ नजर आए थे 2013 में रांझणा फिल्म में धनुष के अपोजिट सोनम कपूर हमें लीड में नजर आए थे यह एक तरफा लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आए थी, लेकिन तेरे इश्क में इस फिल्म की रिलीज डेट का मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है, और यह फिल्म हमें 28 11 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होती हुई दिखाई देगी. यह अधूरी लव स्टोरी देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है,
Read more : chaavaa trailer release : विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में छाए हुए हे रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन,
कृति सनोन का डायलॉग :
इस फिल्म के टीजर में कृति सनों आंख में आंसू लिए मुंह में सिगरेट जलाकर इमोशनल सीन में नजर आई है जिससे वह तेल का डिब्बा अपने ऊपर डालती है, और हर तरफ भाग दौड़ का माहौल नजर आ रहा है, और वह और बेहद ही शानदार शायरी कुछ इस तरह की है कि तुम्हें मोहब्बत है मुझे मैं जानती हूं मगर इश्क मुझे भी हो तुमसे यह जरूरी तो नहीं, तुम अपनी दहशद में उठा लो शहर सर पर मैं भी दर्द में कर हूं यह जरूरी तो नहीं, लाजमी है कि तुम्हारा खौफ डराए मुझको पर मैं डर ही जाऊं यह जरूरी तो नहीं, तुम मंदिरों में शिवाले में पटक लो माथा मुक्ति मिल ही जाए यह जरूरी तो नहीं,
Read more : Chaavaa : अक्षय खन्ना का खूंखार फर्स्ट लुक हुआ वायरल औरंगजेब की किरदार में नजर आए,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein