11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन रिलीज हुई आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों का इतना रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है जितनी की सबने उम्मीद की थी अद्वैत चंदन के निर्देशक में बनी ये फ़िल्म रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में फंसी हुई थी, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और आमिर खान की नारे सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रहे थे शायद इस वजह से इस फ़िल्म के रिव्यु भी हमे निगेटिव नजर आ रहे इस फ़िल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है
Read more : Shmashera box office Collection इस वीकेंड नहीं दम जमा पाई शमशेरा रणबीर कपूर ने किया फैंस को निराश.
lal singh chaddha cast :
लाल सिंह चड्ढा ये फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प हॉलीवुड के मोस्ट आइकॉनिक फ़िल्म की हिंदी रीमेक है इस फ़िल्म की जो कहानी है वो पठानकोट शहर के कस्बे में रहने वाले लाल सिंह चड्ढा (Amir Khan ) की है. लाल सिंह चड्ढा ये बच्चा दिमाग से मंदबुद्धि और पैरों से थोड़ा स्लो होता है.
लेकिन इसकी माँ (Mona Singh) उसे बचपन से ये बताती है कि तुम किसी से कम नहीं हो और तुम वो सब कर सकते हो जो एक नॉर्मल बच्चा या आदमी कर सकता है. बचपन में स्कूल के द्वारा उसकी मुलाकात रूपा ( Kareena Kapoor Khan ) से होती है जो उसका बचपन का प्यार बन जाती हैं, और रूपा भी उसका हौसला बढ़ाती है.
फ़िल्म में आमिर खान के साथ यानी लाल सिंह चड्ढा के साथ एक घटना घटित हो जाती है उस घटना से फु एक दौड़ना शुरू कर देता है जो इस कहानी में एक नया मोड़ ले आता है. ये जो कहानी है वो तीन दशक पहले विश्व युद्ध तक ले जाती है और मोदी सरकार तक आ जाती हैं
। इस कहानी में बड़े पैमाने पर उतार चढ़ाव दिखाया गया है जो शायद इस फ़िल्म की कमजोर कड़ी साबित हो, हुई है इस फ़िल्म में भारतीय घटनाओं को दिखाया गया है जिससे हमारी आजादी से लेकर बाबरी मस्जिद का मसला इंदिरागांधी की मौत से लेकर सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बने रहने तक का सफर एक बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है.
लेकिन 2.75 घंटे की इस कहानी को थोड़ा और कम कर सकते थे,शायद यह कड़ी दर्शकों को बांधे रखने में असफल हो जाती है.आमिर खान की एक्टिंग ने अपने परफेक्शनिस्ट का काम अच्छी तरीके से निभाया है. करीना कपूर खान ने भी काफी अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा है उन्होंने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई हो तो देखते हैं इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
lal singh chadda box office collection:
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं. 180 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म हसाती भी है और रुलाती भी है इमोशन ड्रामा इस फ़िल्म में अच्छी तरीके से दिखाया गया है
जो भी फ़िल्म रिलीज हुई तो माना जा रहा था कि इस फ़िल्म कम से कम 18 से ₹19 करोड़ कमा लेगी लेकिन ओपनिंग डे पर इस फ़िल्म में ₹11.50,करोड़ कमाए दूसरे दिन मैं इस फ़िल्म की भारी गिरावट देखकर 7.25,करोड़ का कनेक्शन किया रिपोर्ट कीमानें इस फ़िल्म में तीसरे दिन 20% बढ़ोतरी हुई तीसरे दिन में इस फ़िल्म ने 8.75 करोड़ रुपये कमाए हैं अब ये देखना होगा कि 15 अगस्त को ये फ़िल्म अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein