Dobaara Box offce collections : तापसी पन्नू की फ़िल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर नहीं जमा पाई अपना रंग थिएटर में नहीं मिल रहे हैं लोग क्या है वजह ?

0

नुराग कश्यप के निर्देशक में बनी दोबारा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हे.  ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है, दोबारा फ़िल्म को सिनेमाघरों में दर्शक ही नहीं मिल पा रहे है सब थिएटर खाली मिल रहे ,ऐसे में कई शोज भी कैंसल करने पड़े  30 से 35 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म को अपनी लागत भी निकल पाती है या नहीं ये देखना लायक होगा 

dobaara box office collection in hindi, dobaara movie collection in hindi, dobara box office colection 2022, dobaaraa box office collection 4

Read more:Pushpa - The Rule : अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना कि फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत पूजा सेरेमनी के बाद तय की है, फैंस का बड़ा एक्साइटमेंट.

4 दिन में कितने कमाए :

बॉलीवुड मैं बेस्ट एक्ट्रेस में तापसी पन्नू  को भी कहा जाता है उनकी फ़िल्में सबसे ज्यादा होती है बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले और वो अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित भी करती है, और दर्शकों को निराश नहीं होने देती लेकिन हाल ही में उनकी फ़िल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है वो दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रही है उस तरह से रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है जीस तरह से मिलना चाहिए. 

अगर हम कलेक्शन की बात करें तो इस फ़िल्म में पहले वीकेंड में 72 से 73 लाख रुपए कमाए हैं जो ठीक ठाक थे और शनिवार को इस फ़िल्म ने  1.02  करोड़ रुपए की कमाई की है रविवार को इस फ़िल्म में 1.25 करोड़ रुपये कमाया जो की इस फ़िल्म में बढ़ोतरी हुई थी . और इस फ़िल्म के पहले सोमवार मैं इस फ़िल्म ने 48 लाखों रुपए कमाए हैं जो इस फ़िल्म में गिरावट साफ साफ नजर आ रही है. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग नहीं जमा पा रही है,

Read more: Raksha bandhan box office collection: अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन को हैं नहीं मिल रहा है दर्शकों का सपोर्ट क्या है इसकी असली वजह

क्यों नहीं चल रही फ़िल्म :

अनुराग कश्यप तापसी पन्नू की फ़िल्म दोबारा 2018 में रिलीज हुई स्पेनिश फ़िल्म मिराज की हिंदी रीमेक फ़िल्म है इस फ़िल्म में तापसी पन्नू एक नर्स का रोल प्ले कर दिए जो बखूबी अच्छे से निभाया हैं . एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तापसी पन्नू ने बायकॉट पर एक बयान दिया था, की उनका कहना है कि हमारी फ़िल्म बायकॉट क्यों नहीं होती? अगर हो जाती तो हमें भी फ़ेम मिल जाता, शायद इसलिए उन्हें निगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं दोबारा फ़िल्म को लाल सिंह चड्ढा से बी  खराब परफॉरमेंस सिनेमाघरों में दिखा रहा है दोबारा फ़िल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा से भरी हुई एक एंटरटेनिंग फ़िल्म में जो टाइम ट्रैवल से हमें रूबरू करवाती है आने वाले कुछ दिनों में ये फ़िल्म अपनी लागत रिकवर करवाने में कामयाब हो तो अच्छा है. 

Read more :Lal Singh Chadda Box Office Collection: आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को नहीं मिल रहा है दर्शकों का रिस्पॉन्स क्या है इसकी असली वजह



Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top