Pushpa - The Rule : अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना कि फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत पूजा सेरेमनी के बाद तय की है, फैंस का बड़ा एक्साइटमेंट.

0

पुष्पा द राइस सुकुमार के निर्देशक में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, इस फ़िल्म के सभी दीवाने हुए थे  ये फ़िल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फ़िल्म के डायलॉग्स सॉन्ग्स अभी तक सबकी ज़ुबान पर है अब इस फ़िल्म का सिकवल यानी दूसरा पार्ट पुष्पा द रूल्स रिलीज होने जा रहा है. और ये फ़िल्म भी पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी दर्शकों के दिलों पर राज़ करेगा. 


pushpa the ruls - news in hindi, pushpa - 2 news in hindi, pushp[a 2 news relese in hnidi



 Read more: Raksha bandhan box office collection: अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन को हैं नहीं मिल रहा है दर्शकों का सपोर्ट क्या है इसकी असली वजह

 कब होगी शूटिंग की शुरुआत :

पुष्पा रूल्स के शूटिंग की बात करें तो इस फ़िल्म की शूटिंग 22 अगस्त से शुरू होने वाली है सोमवार को इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है माईथरी मूवीज़ मेकर ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पे एक कैप्शन शेयर किया गया है उस कैप्शन की डिटेल्स में दिखाया गया है कि फ़िल्म की शुरुआत पूजा सेरेमनी के बाद होगी. बाहुबली टू और केजिएफ 2 जैसे बड़े सीक्वल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कीर्तिमान प्रस्थापित किए हैं अब बारी है पुष्पा द रूल्स को  एक नया रिकॉर्ड बनाने की.

अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना : 

पुष्पा द रुल्स इस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन हमें नए लुक में नजर आ सकते हैं सोशल मीडिया पर हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की गई थी उस तस्वीर में उन्होंने एक सिगार के साथ फोटो शेयर किया गया था वो तस्वीर फैंस को बड़ी ही पसंद आई है और उन्होंने यह अनुमान लगाया है.


pushpa the ruls - news in hindi, pushpa - 2 news in hindi, pushp[a 2 news relese in hnidi


 कि पुष्पा द रूल्स के दौरान अल्लु अर्जुन का लुक हमें  नए देखने को मिल सकता है रश्मिका मंदाना का डांस और उसके एक्सप्रेशन पुष्पा द राइज़ में सभी को पसंद आए थे अल्लु अर्जुन के एक्शन्स स्टाइल के साउथ में ही नहीं तो पूरे भारत में उनके फैंस है फर्स्ट पार्ट में उनका लुक सभी को पसंद आया था अब देखना होगा पुष्पा द रुल्स में हमें नए लुक के साथ अल्लु अर्जुन कैसे दिखते हैं.

Read more : Lal Singh Chadda Box Office Collection: आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को नहीं मिल रहा है दर्शकों का रिस्पॉन्स क्या है इसकी असली वजह

कब होगी पुष्पा टू रिलीज :

पुष्पा द राइज़ इस फ़िल्म का निर्माण मुक्तम शेट्टी और माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर से किया जा रहा है इस फ़िल्म में हमें एक्शन सीक्वेंस एक नेक्स्ट लेवल देखने को मिल सकता है अब तक की सबसे ज्यादा महंगी एक्शन सीक्वेंस में इस फ़िल्म में देखने को मिलने वाली है.


 अल्लु अर्जुन की एक्शन स्टाइल रश्मिका मंदाना की एक्टिंग और उनके क्यूट एक्सप्रेशन हमें फर्स्ट पार्ट में नजर आए थे और इस पार्ट में अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना कहानी आगे बढ़ाएंगे जिसमे फहद फासिल भी शामिल रहेंगे ये फ़िल्म हमें अगले साल 2023 को मिड में नजर आ सकती है.

Post a Comment

0 Comments

Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein

Post a Comment (0)
To Top