बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फ़िल्म रक्षा बंधन ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. ये फ़िल्म भाई बहन के पवित्र रिश्तों पर आधारित है दरअसल इस साल अक्षय कुमार की कोई भी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे नही गाड पा रही.
इस साल उनकी तीन फ़िल्म रिलीज हुई, और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन रक्षाबंधन से सभी को एक उम्मीद नजर आई कि ये फ़िल्म शायद कुछ बड़ा कर सकेगी लेकिन इस फ़िल्म के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे है ये फ़िल्म भी दर्शकों को भा नहीं पाई
Read more: Lal Singh Chadda Box Office Collection: आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को नहीं मिल रहा है दर्शकों का रिस्पॉन्स क्या है इसकी असली वजह
raksha bandhan box office collection:
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फ़िल्म रक्षा बंधन एक फैमिली इमोशनल और ड्रामा फ़िल्म है. एक सामान्य फ़िल्म जैसी ही ये फ़िल्म बनी हुई है हम कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फ़िल्म ने 8,करोड़ की कमाई की थी,
raksha bandhan cast :
अक्षय कुमार का इस फ़िल्म में नाम लाल केदरनाथ है इस फ़िल्म की कहानी एक भाई और चार बहनो पर केंद्रित की गई है. इस फ़िल्म में सादिया खातिब,सहजमीन कौर,दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ने अक्षय कुमार की बहनों का रोल निभाया है अक्षय कुमार के अपोज़िट भूमि पेडनेकर है अक्षय कुमार अपनी माँ को वचन देता है कि वो अपने चारों बहनों की शादी करवाएगा और उसके बाद वो खुद शादी करेगा.
बहनों की शादी की चिंता और दहेज की चिंता उसे सताती रहती है बड़ी बहन गायत्री की शादी धूमधाम से करवाता है और उसे दहेज भी दे देता है इस फ़िल्म की राइटिंग कनिका ढिल्लों द्वारा की गई है और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है कुल मिलाके ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई हे.
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein