बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत की फिल्म तेजस की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है इस फिल्म को लेकर कंगना राणावत काफी सुर्खियों मैं हे. खुद के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू हाल ही में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इस फिल्म में हमें अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए थे, और अब कंगना की अपकमिंग फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Read more : Blind OTT Date release : ओटीटी पर कर रही है वापसी ब्लाइंड के साथ सोनम कपूर आहूजा और निर्देशन शोभा मखीजा
2023 मैं कंगना की आने वाली फिल्में :
कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही है इन फोटो में कंगना राणावत पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरक्राफ्ट से चलती हुई नजर आ रही है और दूसरी फोटोस में पीछे जलती हुई कार देखकर जबरदस्त एक्शन के अंदाज में दिखने वाली है, फोटो शेयर करते हुए कंगना ने हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी को सम्मान करते हुए यह पोस्ट डाला है.
और इस पोस्ट के जरिए उन्होंने 20 अक्टूबर 2023 को इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. इस साल कंगना राणावत की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें इमरजेंसी २४ नवंबर को सिनेमा घरों मे रिलीस होगी जो इंदिरा गांधी के किरदार के आधारित होगी और दूसरी चंद्रमुखी 2 में हमें नजर आएंगी.
Read more : Adipurush Final trailer launch : आदिपुरुष के ट्रेलर में लगाए लोगों ने जय श्रीराम के नारे मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान
कंगना और टाइगर आमने-सामने :
बॉलीवुड की बोल्ड कही जाने वाली एक्टर्स कंगना राणावत एक निडर जो अपने बयानों पर हमेशा चर्च में रहती है और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देती रहती है वह एक बॉलीवुड के टॉप अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री है जिसमें 4 फिल्म नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है तेजस फिल्म रॉनी गुरु वाला RSVP के प्रोडक्शन में बनी है सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
Read more : खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2023 क्रिसमस मैं रिलीज होगी.
सनी और अक्षय का क्लेश :
इस साल हमें एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाली है विक्की कौशल की फिल्म बहादुर भी रिलीज होने वाली है और रणबीर कपूर की एनिमल भी 1 दिसंबर को रिलीज होगी और इसी साल 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 आमने-सामने एक दूसरे से टक्कर करती हुई दिखाई देगी।
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein