बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने स्काई फोर्स फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है काफी फिल्मों के बाद उनके झोले में यह सुपरहिट फिल्म आई है, इससे पहले उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकाम रही कुछ फिल्में डिजास्टर होने के साथ डब्बे में चली गई लेकिन स्काई फोर्स के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिर से कमबैक कर लिया है. अक्षय कुमार कि यह देशभक्त भक्ति की फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और दर्शन इस फिल्म के लिए मेकर्स की काफी तारीफ कर रहे हैं यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है यह आज हम लेख के जरिए जानते हैं,
Read more : Azaad box office collection : राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद को करना पड़ रहा है कमाई के मामले में संघर्ष जानते ही कितनी हुई कमाई,
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघर में दर्शकों के बीच आ चुकी है, फिल्म को रिपब्लिक डे पर अच्छा खासा मुनाफा हुआ, और यही एक जरिया है जिससे फिल्म की कलेक्शन में उछाल देखने को मिला तो जानते हैं, अब इस फिल्म में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस किया इस फिल्म में तीन दिनों में तकरीबन 60 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
पहले दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ की ओपनिंग की दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला और 22 करोड़ का इस फिल्म ने कारोबार किया तीसरे दिन यानी रविवार को गणतंत्र के मौके पर फिल्म को अच्छा खासा मुनाफा हुआ और इस फिल्म ने सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार साडे 27.50 करोड़ का बिजनेस किया 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म का बजट तकरीबन 160 करोड रुपए बताई जा रहा है,
Read more : Daku maharaj box office collection : बॉक्स ऑफिस पर किया डाकू महाराज ने तगड़ा बिजनेस रही इतनी कमाई,
फिल्म की कास्ट :
स्काई फोर्स की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में पहली स्ट्राइक हुई थीं उसके बारे में इस फिल्म की कहानी दर्शी गई है जिसमें स्क्वाड लीडर विजय लापता हुए थे फिल्म का निदेशक संदीप केलवाने और अभिषेक अनिल कपूर जी ने किया है, जिसने सुपरहिट फिल्म स्त्री 2 को डायरेक्ट किया था,
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein