आमिर खान के बेटे जुनैद और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी ने लवयापा के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रख दिया है यह फिल्म 7 फरवरी आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है जुनैद और खुशी इस फिल्म को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं और इन दोनों की इस फिल्म में केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है अद्वैत चंदन और स्नेह देसाई ने इस फिल्म को सही तरीके से दर्शकों के बीच रखा हे, जिसे एक अच्छा मैसेज दर्शकों को मिलेगा जुनैद और खुशी की बात करें तो इन दोनों ने इससे पहले ओट पर काम किया है जिसमें जुनैद ने महाराजा में और खुशी ने आर्चरी में लेकिन इस फिल्म में उनकी वाकई एक्टिंग अच्छी है जिससे दर्शकों ने उनकी भर भर के तारीफ की.
फिल्म की कहानी :
निर्देशक अद्वैत चंदन ने सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों को उन्होंने दर्शनों के सामने रखा है इस फिल्म में कहानी की बात करें तो दो ऐसे लव बर्ड्स की कहानी जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं जब गौरव यानी जुनैद खान बानी खुशी कपूर के पिता आशुतोष राणा से शादी का हाथ मांगता है तो वह उनके सामने एक शर्त रखता है यह कोई अग्नि परीक्षा नहीं है जिससे उसे आग में चलना होगा बल्कि यह एक ऐसी शर्त है जिसमें उन दोनों को एक दूसरे का मोबाइल एक्सचेंज करना पड़ता है,
Read more : इमरजेंसी फिल्म में कंगना की एक्टिंग का लगा तड़का दर्शकों ने कहा इंदिरा गांधी ही हे सामने,
और फिर उसके बाद उन दोनों के प्यार में जो खटास आती है और उसके चलते प्यार पर से उनका भरोसा कैसे डगमगा जाता है यह देखने के लिए आपको थिएटर का रुख मोड़ना पड़ेगा दिनेश दोनों स्टार किड्स ने अपने आप को जस्टिफाई किया है जुनैद ने भी आमिर खान की कॉपी किए बिना एक अपनी नई स्टाइल दिखाइए और खुशी कपूर ने भी ट्रोलर्स का मुंह बंद किया है
फिल्म की कास्ट :
डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया के यंग जनरेशन पर काफी अच्छा रिसर्च किया है जिससे कुछ मुद्दों को फिल्म में लाना जरूरी था यह फिल्म पहला दिन आप 99 रुपए में देख पाएंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इस फिल्म में एक छोटा सा ट्रिब्यूट दिया है
Read more : बॉलीवुड स्टार किड्स की फिल्म आजाद को दर्शकों ने दिया इस तरह प्रतिसाद,
इस फिल्म को देखकर ऐसा नहीं लगता कि दोनों स्टार किड्स ने किसी भी तरह से डिसएप्वाइंट किया हो उन्होंने अपने किरदार को जम के पड़ा है फिल्म में अगर हम कास्ट की बात करें ,तो जुनैद खान खुशी कपूर सहित आशुतोष राणा किकू शारदा गुरु शाह कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार हमें अहम रोल में दिखे हे
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein