रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने 7 साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी कुर्सी संभाली है इस फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की यह सेकंड फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही, इससे पहले उन्होंने गली ब्वॉय में साथ काम किया था, और वह भी फिल्म हिट साबित हुई थी. करण जौहर की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ए दिल है मुश्किल के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने सिनेमाघरों में 7 साल बाद दस्तक दी.
फिल्म की कहानी :
दिल्ली शहर में बसे दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो किसी भी हालत में एक दूसरे से मैच नहीं होते रणवीर सिंह जिन्होंने रॉकी रंधावा का किरदार निभाया है. वह पैसे वाले फैमिली से आता है जो सिर्फ पैसा उड़ाना और मजे करना जानता है, पंजाबी फैमिली से आया यह लड़का जिसे अंग्रेजी बोलने नहीं आती वह फिर भी बोलता है,
अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनता है पार्टियां करता है और अपनी जिंदगी मौज करता है और उसी के ऑपोजिट आलिया भट्ट यानी रानी चटर्जी एक पढ़े-लिखे खानदान से आती है जो खुद एक न्यूज़ एंकर है इन दोनों के फैमिली एक दूसरे से काफी हद अपोजिट है. रणवीर सिंह के दादी का रोल जया बच्चन ने निभाया जो एक कड़क सास और मां का रोल निभाती है. आलिया की दादी का रोल शबाना आजमी ने निभाया है रणवीर सिंह के दादा का रोल धर्मेंद्र जी ने निभाया है जो उनकी अधूरी प्रेम कहानी के चलते रॉकी रानी से मुलाकात करता है.
इन दोनों की बातें बढ़ जाती है लेकिन रानी को लगता है कि दोनों के परिवार काफी अलग मिजाज के है और इसलिए वह दोनों एक दूसरे के फैमिली के साथ 3 महीने का एक्सचेंज प्लान करते हैं यानी 3 महीने रॉकी रानी के घर पर और रानी रॉकी के घर पर रहने लगते हैं. लेकिन दोनों की परिवार एक दूसरे को स्वीकार नहीं कर पाते इसीलिए चीजें धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है
पंजाबी मुंडा और बंगाली तड़का :
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जौहर के डायरेक्शन में बनी पारिवारिक लव स्टोरी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होती दिख रही है. इस फिल्म में पंजाबी लडके के साथ बंगाली लड़की का तड़का डाला है फिल्म हसाती भी है और रुलाती है इस फिल्म में हंसी मजाक के साथ पारिवारिक कॉमेडी और मसाले का परफेक्ट मिश्रण किया गया है,
फिल्म मैं अगर एक्टिंग की बात करें तो सभी ने अपने एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया है लेजेंडरी स्टार धर्मेंद्र देओल ने भी छोटे से रोल से सभी का दिल जीता है रणवीर सिंह भी और रॉकी के किरदार में काफी फिट बैठे हुए हैं और आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी एक्टिंग में दिन भर दिन निखार बढ़ता जा रहा है कुल मिलाकर यह फिल्म फैमिली ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.
Read more : shamshera movie review : 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पे दिखे रणबीर कपूर शमशेरा से हुई है वापसी
Hello Friends Please Spam Coments na karein, Post kesi lagi jaroor bataye or post share jaroor karein